पटनाः बिहार प्राथमिक कृषि साख समिति यानी पैक्स उपचुनाव का ऐलान हो चुका है. पुनपुन प्रखंड के पारथु पंचायत में पैक्स उपचुनाव होना है. इसके लिए आज गुरुवार से नामांकन शुरू हो गया. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशन में पुनपुन के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पहले दिन अध्यक्ष पद समेत कुल 12 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: पुनपुन में पंचायत प्रतिनिधियों का हंगामा, बैठक में पदाधिकारी के नहीं आने से दिखे नाराज
एक सितंबर को नामांकन की आखिरी तारीखः नामांकरन करवाने वालों में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव भी हैं. कार्यकारिणी सदस्यों में पांच सामान्य पद के लिए नामांकन किया गया है, दो एससी एसटी वर्ग के लोगों ने नामांकन कराया है। पिछड़ा वर्ग के लिए दो, अति पिछड़ा वर्ग के लिए दो लोगों ने अपना अपना नामांकन करवाया है. निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कल एक सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख है.
दो मतदान केंद्र बनाए गएः 2 सितंबर से 4 सितंबर तक नामांकन की संवीक्षा चलेगी. अभ्यर्थी 7 सितंबर अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे. 14 सितंबर को सुबह 7:00 से 4:30 तक मतदान होगा. 14 सितंबर के शाम 6:00 बजे से मतगणना की जाएगी. पारथु पंचायत के पैक्स उपचुनाव को लेकर दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पारथु पैक्स गोदाम टिकाईचक में दो भवन में मतदान केंद्र बनेंगे. कुल मतदाताओं की संख्या 1,255 है. बता दें कि इसमें मतदाता पंजीकृत किसान होते हैं.