ETV Bharat / state

Municipal By Election 2023: नगर परिषद मसौढ़ी में नामांकन शुरू, 9 जून को डाले जाएंगे वोट - nomination for Masaurhi municipal by election

बिहार के नगर परिषद मसौढ़ी में वार्ड संख्या 23 में उपचुनाव के लिए आज 9 मई से नामांकन प्रारंभ हो गया है. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. नामांकन कार्य आज से 17 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एसडीओ कार्यालय में होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 12:27 PM IST

पटना: नगरपालिका आम उपचुनाव को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी में गहमागहमी का माहौल है. आज 9 मई यानी मंगलवार से नामांकन (Nomination for Municipal by election in Patna) की शुरुआत हो गई है. जिसके लिए युद्ध स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है. बताया जाता है कि आज 9 मई से लेकर 17 मई तक सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक एसडीओ कार्यालय कक्ष में नामांकन स्थल पर जाकर उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- चुनावी खर्च का ब्योरा 5 जनवरी तक जमा नहीं करने वाले प्रत्याशी पर होगी कार्रवाई

प्रशासन ने कर ली तैयारी: नगर निकाय उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. 9 जून को यहां वोटिंग होनी है. 11 जून को मतगणना होगी. मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम कक्ष को नामांकन स्थल बनाया गया है. जहां पर सभी कोषांग का गठन करते हुए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.

बीडीओ को बनाया नोडल अधिकारी: नामांकन स्थल का नोडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बनाया गया है. वज्रगृह का नोडल अंचलाधिकारी को बनाया गया है. इसके अलावे सिंगल विंडो सिस्टम, वाहन कोषांग, मीडिया कोषांग, समेत सभी कोषांग का गठन करते हुए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इस चुनावी प्रक्रिया के लिए 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1754 वोटर है.

क्यों हो रहा उपचुनाव: साल 2022 में निकाय चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस कारण वहां का चुनाव रद्द करना पड़ा था. ऐसे में नगर पालिका चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही पूरे वार्ड संख्या 23 में एक बार फिर से निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. लोगों में हलचल है कि इस बार पिछली बार से अधिक उम्मीदवार चुनाव में पूरे जोश के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं.

पटना: नगरपालिका आम उपचुनाव को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी में गहमागहमी का माहौल है. आज 9 मई यानी मंगलवार से नामांकन (Nomination for Municipal by election in Patna) की शुरुआत हो गई है. जिसके लिए युद्ध स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है. बताया जाता है कि आज 9 मई से लेकर 17 मई तक सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक एसडीओ कार्यालय कक्ष में नामांकन स्थल पर जाकर उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- चुनावी खर्च का ब्योरा 5 जनवरी तक जमा नहीं करने वाले प्रत्याशी पर होगी कार्रवाई

प्रशासन ने कर ली तैयारी: नगर निकाय उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर चल रही है. 9 जून को यहां वोटिंग होनी है. 11 जून को मतगणना होगी. मसौढ़ी अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम कक्ष को नामांकन स्थल बनाया गया है. जहां पर सभी कोषांग का गठन करते हुए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.

बीडीओ को बनाया नोडल अधिकारी: नामांकन स्थल का नोडल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बनाया गया है. वज्रगृह का नोडल अंचलाधिकारी को बनाया गया है. इसके अलावे सिंगल विंडो सिस्टम, वाहन कोषांग, मीडिया कोषांग, समेत सभी कोषांग का गठन करते हुए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. इस चुनावी प्रक्रिया के लिए 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां 1754 वोटर है.

क्यों हो रहा उपचुनाव: साल 2022 में निकाय चुनाव के दौरान एक उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस कारण वहां का चुनाव रद्द करना पड़ा था. ऐसे में नगर पालिका चुनाव की अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही पूरे वार्ड संख्या 23 में एक बार फिर से निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. लोगों में हलचल है कि इस बार पिछली बार से अधिक उम्मीदवार चुनाव में पूरे जोश के साथ तैयारी में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.