पटनाः राजधानी पटना में बुधवार को सुबह से ही कोहरे का कहर दिख रहा है. ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो यह स्थिति अभी दो तीन दिनों तक बनी रहेगी. साथ ही न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री नीचे जा सकता है.
अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है. जबकि न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री तक नीचे जा सकता है. बुधवार को भी दिनभर लगातार सर्द हवाएं चलती रहेंगी और इस कारण ठिठुरन बढ़ेगी.
बनी रहेगी ठंड की ऐसी स्थिति
मौसम विभाग की मानें तो अभी ऐसी स्थिति बनी रहेगी. निश्चित तौर पर पूरे बिहार में ऐसी स्थिति है और अभी लोगों को इस स्थिति से राहत नहीं मिलने वाली है. पिछले दिनों बिहार के कई जिलों में बारिश होने के कारण जिस तरह से ठिठुरन बढ़ी थी, अभी भी वही हालात हैं. खास कर उत्तर बिहार में ठंड काफी है.
ये भी पढ़ेंः कैबिनेट बैठक में 7 एजेंडों पर मुहर, पटना म्यूजियम के कायाकल्प के लिए 158 करोड़ की राशि स्वीकृत
पटना का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस
वहीं, मंगलवार को पटना का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मंगलवार को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, गया का 10 डिग्री और पूर्णिया का 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.