पटना: इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार ने संयोजक पद लेने से मना कर दिया है. भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा है कि जदयू के लोग गलत प्रचार कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में जब कोई नीतीश कुमार संयोजक बनाने को तैयार ही नहीं है, तब कहा जा रहा है कि उन्होंने पद लेने से इन्कार कर दिया. गठबंधन की चार बैठकों के बाद भी संयोजक पद पर कोई सहमति नहीं बनी. सीट साझेदारी का मामला भी जहां का तहां है.
"बंगाल, केरल और यूपी में तो दूर-दूर तक सीट साझेदारी पर सहमति की सम्भावना नहीं है. राहुल गांधी के अनुसार ममता दीदी नीतीश कुमार के नाम पर सहमत नहीं हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बातचीत में न ममता बनर्जी शामिल हुईं, न उनकी पार्टी की ओर से कोई शामिल हुआ. पीएम उम्मीदवार तो दूर की बात, संयोजक बनाने के लिए भी किसी नाम पर कोई सहमति नहीं बनी."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, बीजेपी
'कांग्रेस को घटक दलों की चिंता नहीं' : इंडिया गठबंधन के आज की बैठक से पहले नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव कई बैठक में आया था, लेकिन सहमति नहीं बन सकी थी. कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को लेकर प्रस्ताव दिया गया. लेकिन नीतीश कुमार ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. भाजपा ने कांग्रेस पर नीतीश कुमार को अपमानित करने के आरोप लगाए हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने घटक दलों की चिंता नहीं है.
"नीतीश कुमार को हम लोगों से अलग यह सपना दिखाकर ले जाया गया था कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा. लेकिन कांग्रेस के लोगों ने नीतीश कुमार जी को ठगने का काम किया. सवा साल से नीतीश कुमार प्रयासरत थे कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाए, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
'इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक-ठाक' : इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग और संयोजक पद को लेकर फैसला नहीं हो सका. नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया. राष्ट्रीय जनता दल ने पूरे मामले पर गोल-माल जवाब दिया है. इंडिया गठबंधन में खामोशी है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सधी हुई प्रतिक्रिया दी गई है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि इंडिया गठबंधन में कोई विवाद नहीं और सब कुछ ठीक-ठाक तरीके से हो जाएगा.
"महागठबंधन का कोई भी नेता किसी पद के लिए इच्छुक नहीं था. नीतीश कुमार ने कभी भी संयोजक पद के लिए इच्छा नहीं जताई थी. भाजपा के लोगों को इस बात के लिए माफी मांगना चाहिए कि वह लोग संयोजक पद को लेकर नीतीश कुमार का नाम घसीट रहे थे. एक दलित को अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया जा रहा है. इससे भाजपा के लोगों को आपत्ति है."- शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, आरजेडी
इसे भी पढ़ें:
INDIA गठबंधन में कांग्रेस के फॉर्मूले को नहीं मान रहे नीतीश, JDU की दावेदारी से सीट शेयरिंग पर संकट?
CM नीतीश के इंडिया गठबंधन में संयोजक के सवाल पर तेजस्वी बोले- 'यदि ऐसा प्रस्ताव है, तो अच्छा है'
'कोई देरी नहीं सब ऑन टाइम, नीतीश कुमार INDIA गठबंधन के इम्पोर्टेन्ट लीडर', D राजा का बड़ा बयान
संयोजक बनाने पर मान जाएंगे नीतीश? कुछ घंटे में पिक्चर हो जाएगा साफ, जानें अंदरखाने क्या चल रहा