ETV Bharat / state

RJD ने नहीं किया है उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान, जिनका टिकट कंफर्म उन्हें बुला कर दिया जा रहा सिंबल - bihar mahasamar 2020

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक चल रही है. उसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है.

RJD
RJD
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 4:34 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अभी तक फर्स्ट पेज के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार आज देर शाम तक लिस्ट जारी हो सकती है. इस बीच जिन सीटों से नाम कंफर्म हैं. उन उम्मीदवारों को राबड़ी आवास बुलाकर सिंबल दिया जा रहा है.

जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के बेटे का टिकट कंफर्म
सीट शेयरिंग के बाद हंगामे के आसार को देखते हुए आरजेडी के नेता पूरी सावधानी बरत रहे हैं. इस बात का संकेत तेजस्वी यादव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जो सीटें सहयोगी दलों के पास चली गई है, उनके सीटिंग एमएलए को कुर्बानी देनी होगी. अब तक जिन नामों को लेकर मोहर लगने की संभावना है. उनमें प्रमुख रूप से रामगढ़ से जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह और शाहपुर से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी हैं.

पेश है रिपोर्ट



आरजेडी के संभावित उम्मीदवारों की सूचीः

बोधगया - सर्वजीत कुमार

जगदीशपुर - रामविशुन लोहिया

नोखा - अनीता देवी

जमुई - विजय प्रकाश

रामगढ़ - सुधाकर कुमार सिंह (जगदानंद सिंह के बेटे)

बेलहर - रामदेव यादव

झाझा - राजेंद्र यादव

मखदुमपुर - सूबेदार दास

चकाई - सावित्री देवी

शाहपुर - राहुल तिवारी (शिवानंद तिवारी के पुत्र)

जहानाबाद - सुदय यादव

नवीनगर - डब्लू सिंह

बेला - सुरेंद्र यादव

नवादा - विभा देवी (राजबल्लभ यादव की पत्नी)

संदेश - किरण यादव (अरुण यादव की पत्नी)

तारापुर - दिव्या प्रकाश (जयप्रकाश नारायण की बेटी)

विश्वमोहन मंडल आरजेडी में शामिल
राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक चल रही है. उसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है. बता दें कि पूर्व सांसद और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विश्वमोहन मंडल आरजेडी में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्या दिलाई.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने अभी तक फर्स्ट पेज के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार आज देर शाम तक लिस्ट जारी हो सकती है. इस बीच जिन सीटों से नाम कंफर्म हैं. उन उम्मीदवारों को राबड़ी आवास बुलाकर सिंबल दिया जा रहा है.

जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के बेटे का टिकट कंफर्म
सीट शेयरिंग के बाद हंगामे के आसार को देखते हुए आरजेडी के नेता पूरी सावधानी बरत रहे हैं. इस बात का संकेत तेजस्वी यादव ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर जो सीटें सहयोगी दलों के पास चली गई है, उनके सीटिंग एमएलए को कुर्बानी देनी होगी. अब तक जिन नामों को लेकर मोहर लगने की संभावना है. उनमें प्रमुख रूप से रामगढ़ से जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह और शाहपुर से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी हैं.

पेश है रिपोर्ट



आरजेडी के संभावित उम्मीदवारों की सूचीः

बोधगया - सर्वजीत कुमार

जगदीशपुर - रामविशुन लोहिया

नोखा - अनीता देवी

जमुई - विजय प्रकाश

रामगढ़ - सुधाकर कुमार सिंह (जगदानंद सिंह के बेटे)

बेलहर - रामदेव यादव

झाझा - राजेंद्र यादव

मखदुमपुर - सूबेदार दास

चकाई - सावित्री देवी

शाहपुर - राहुल तिवारी (शिवानंद तिवारी के पुत्र)

जहानाबाद - सुदय यादव

नवीनगर - डब्लू सिंह

बेला - सुरेंद्र यादव

नवादा - विभा देवी (राजबल्लभ यादव की पत्नी)

संदेश - किरण यादव (अरुण यादव की पत्नी)

तारापुर - दिव्या प्रकाश (जयप्रकाश नारायण की बेटी)

विश्वमोहन मंडल आरजेडी में शामिल
राज्यसभा सांसद और आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक चल रही है. उसके बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है. बता दें कि पूर्व सांसद और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विश्वमोहन मंडल आरजेडी में शामिल हो गए. तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्या दिलाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.