पटना: 18 जुलाई को दिल्ली में एनडीए की होने वाली बैठक में बिहार से जीतन राम मांझी और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन भी भाग लेंगे. इससे पहले पटना में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री जो मंत्र देंगे उसे हम लोग जमीन पर उतारेंगे. संतोष सुमन ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं है, विपक्ष के लोग तो नेता को लेकर ही असमंजस में पड़े हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: NDA में शामिल होंगे उपेंद्र कुशवाहा! बोले- 'हर चीज बता दिया जाए जरूरी नहीं'
बैठक के बाद सहयोगियों की स्थिति होगी स्पष्ट: हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा कि ऐसे तो हम लोगों ने घोषणा कर दी है कि एनडीए के साथ हैं, लेकिन इस बैठक के बाद एनडीए के सभी सहयोगियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. हम लोग भी मजबूती से कह सकेंगे कि एनडीए में हैं.
संतोष कुमार ने कहा कि अभी तक चिराग पासवान की ओर से नहीं कहा गया है कि एनडीए के वो पार्ट हैं, लेकिन इस बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. एक तरह से एनडीए के सहयोगियों को लेकर औपचारिकता पूरी की जाएगी.
'नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला नहीं': 2024 में नरेंद्र मोदी का कोई मुकाबला है? इस पर संतोष सुमन ने कहा कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुकाबले विपक्ष में कोई चेहरा है ही नहीं है, इसलिए कहीं कोई लड़ाई नहीं है. विपक्ष में नेता चुनने को लेकर अभी तक असमंजस बना हुआ है.
'विपक्ष की क्या स्थिति होगी देखीये': शरद पवार को लेकर संतोष सुमन ने कहा कि जो खबरें आ रही हैं, अजित पवार के सरकार में शामिल होने उनको मनचाहा मंत्रालय मिलने के बाद अब शरद पवार की बेटी भी केंद्र सरकार में शामिल हो सकती हैं. यदि ऐसी बात होती है तो आसानी से समझा जा सकता है विपक्ष की क्या स्थिति हो रही है.
'समय आएगा तो रखेंगे डिमांड': रखेंगे संतोष सुमन ने कहा है कि मुझे नहीं लगता है इस बैठक में सभी दल सीटों को लेकर कोई डिमांड रखेंगे. जब समय आएगा तो हम लोग अपनी डिमांड रखेंगे. सभी दल के डिमांड होती हैं और जहां तक हम लोगों की बात है तो हम लोग खुले मन से रहते हैं, जहां तक चिराग जी का संबंध है तो उन्होंने कभी नहीं बोला कि मुझे इतनी सीट चाहिए, उनके प्रवक्ता और पार्टी के नेता बोल रहे हैं.
मुकेश सहनी को लेकर सस्पेंस बरकरार: मुकेश सहनी को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है, इस पर संतोष सुमन ने कहा मुकेश सहनी की क्या सोच है और बीजेपी की क्या सोच है यह तो दोनों दल ही बताएंगे, लेकिन जब बड़ा काम करना है और जिस वर्ग के लिए आप काम कर रहे हैं उनको जो हक दिलाना चाह रहे हैं तो उनको भी यहां आकर लड़ाई लड़नी चाहिए और हम लोग आशान्वित है मुकेश सहनी भी शामिल होंगे.