पटना: प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ताजा आंकड़ा 5 हजार पार कर चुका है. वहीं, कोरोना को मात देने वाले योद्धाओं की संख्या भी कम नहीं है. मंगलवार को एनएमसीएच से 21 और लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली. अस्पताल प्रशासन उन्हें डिस्चार्ज करने की तैयारी कर रहा है.
एक दिन में इतनी संख्या में स्वस्थ हुए मरीजों को इससे पहले नहीं छोड़ा गया था. पटना में एनएमसीएच को कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है. जहां लगातार शुरुआती दिनों से कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.
49 कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज
पटना में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड अस्पताल के रूप में सरकार ने डवलप किया है. जहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. एनएमसीएच में 1822 कोरोना के मामले आए हैं, जिसमें 1569 निगेटिव पाए गए.
अब तक 8 कोरोना मरीजों की मौत
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि यह पहली बार है जब इतने मरीज ठीक होकर लौट रहे हैं. डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने कहा कि अब तक कुल मिलाकर 267 कोरोना पॉजिटिव मरीज एनएमसीएच में पहुंचे. जिसमें 200 डिस्चार्ज होकर लौट चुके हैं. अभी फिलहाल 49 मरीज इलाजरत हैं. 235 मामले संदेहास्पद हैं. जिनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टर ने दी गर्म खाने की सलाह
कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स देते हुए एनएमसीएच अधीक्षक निर्मल कुमार सिन्हा ने कहा कि बचाव का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण उपाय है कि साफ-सफाई का ध्यान रखें. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. जितना हो सके गर्म खाने और पानी का सेवन करें. साथ ही नियमित रूप गार्गल करने से काफी फायदा मिलेगा. इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी.