वैशालीः बिहार में जेपी नड्डा का कार्यक्रम (JP Nadda program in Bihar) की तैयारी को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय वैशाली पहुंचे. जहां नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. नित्यानंद ने सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री यात्रा पर निकल रहे हैं. जो अभी तक नहीं हुआ है, उसको ठीक करने के लिए निकले हैं वो 17 साल से क्या किए? जनता उनसे यात्रा मे हिसाब खोजेगी. उन्होंने कहा की इस देश के गरीब अपना मसीहा नरेन्द्र मोदी को मानती है. इसलिए पीएम बनने का सपना पूरा नहीं होगा.
यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी पर नीतीश को ऐतराज नहीं, बोले- 'मेरी पीएम कैंडिडेट बनने की इच्छा नहीं'
देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाः नौजवान स्कील इंडिया से देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ा रहे हैं. उद्योग लगेंगे उसके साथ-साथ प्रधानमंत्री जी ने एक वर्ष मे 10 लाख नौकरिया देने की घोषणा की है. बिहार मे शराब नीति फेल है. विधि व्यवस्था भी ठीक नहीं है. यहां जहरीली शराब का निर्माण हो रही है. शासन प्रशासन के लोग इसमें लगे हुए हैं. यहां के लोग पलायन कर रहे हैं. बिहार में बेरोजगारी है. जो रोजगार मिल रहा है वह नरेंद्र मोदी जी की नीति और उनके काम के कारण मिल रहा है.
पीएम पद की दावेदारी पर तंजः नीतीश कुमार के पीएम पद की दावेदारी पर तंज भी कसा. नित्यानंद राय ने कहा लोकतंत्र है, इसलिए हर किसी को कुछ भी सोंचने की आजादी है. लेकिन 2024 में देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पहले ही मान लिया है. बता दें कि तीन जनवरी को वैशाली लोकसभा क्षेत्र के पारू में जेपी नड्डा की जनसभा है. इसी को लेकर कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
"नीतीश कुमार 17 साल में क्या किए, जनता हिसाब लेगी. माननीय नरेंद्र मोदी जी का नाम बिहार की जनता के जेहन में है. शराबबंदी ठीक से लागू नहीं है. इस देश की जनता पीएम बनाती है. इस देश की जनता 2024 में पहले से भी ज्यादा बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प ले ली है. इसलिए किसी के कुछ सोचने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा." - नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री