पटना: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी फेसबुक पोस्ट से देश में सियासी घमासान मचा हुआ है. कश्मीर में धारा-370 की वापसी के खिलाफ भाजपा आक्रमक दिख रही है. पार्टी नेता राहुल गांधी से रुख स्पष्ट करने की बात कह रहे हैं.
'कांग्रेस पार्टी देश विरोधियों के साथ'
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर स्थानीय राजनीतिक दलों ने गुपकार गैंग बनाया है. जिसमें कांग्रेस की भी सहभागिता है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है.
'देश विरोधी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा'
नित्यानंद राय ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में एक बार फिर अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है. वहां के स्थानीय राजनीतिक दल पाकिस्तान और चीन के झंडे पर चल रहे हैं, लेकिन अब यहां देश विरोधी ताकतों को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी धारा 370 बहाल करने की वकालत कर रही है और कांग्रेस पार्टी उस गैंग में शामिल है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जवाब देना चाहिए कि क्या वह भी धारा 370 हटाने के पक्ष में है.