पटनाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज शनिवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार के भाजपा का सफाया करने वाले बयान पर पलटवार किया. नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार सपना देखने में माहिर हैं. जब वह भाजपा को छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल के साथ गए थे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने का सपना दिखाया था. उस सपना का क्या हुआ यह देश की जनता भी जानती है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'मुख्यमंत्री का चेहरा देखने से लगता है कि वह खुद घबराए हुए हैं'- चिराग का पलटवार
"राज्य की जनता अब इनके बारे में समझ चुकी है कि ये कितने बड़े कुर्सी के लोभी हैं. इन्हें बिहार की जनता की कोई परवाह नहीं है. इन्हें कुर्सी सबसे प्यारी है. समय आ गया है, जनता इन्हें सबक सिखाएगी. ये बीजेपी का सफाया क्या करेंगे, इनकी पार्टी का खुद सफाया हो जाएगा."- नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री
कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं नीतीश कुमारः नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है. अपराध का दौर जारी है और मुख्यमंत्री चाह कर भी इसको नहीं रोक पाते हैं. इसका एकमात्र कारण है कि वह जिस राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन करके बिहार में सत्ता चला रहे हैं वह कभी नहीं चाहेगा कि इस तरह की घटना रुके. इससे पहले भी जब राष्ट्रीय जनता दल का राज बिहार में हुआ करता था तो क्या हालात थे, सभी को याद है. नीतीश कुमार कुर्सी के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
नीतीश ने चिराग को एनडीए से बाहर करवायाः नित्यानंद राय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री किसने बनाया यह बिहार की जनता ने देखा है. भारतीय जनता पार्टी लगातार उनका साथ देते रही. इस बार भी जब उनकी सीट कम आई तो भाजपा ने उन्हें ही मुख्यमंत्री बनाया. ये सारी बातें भूलकर कुर्सी के लोभ में जिसके साथ हैं उससे उनका कभी भी भला नहीं होगा. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चिराग को एनडीए गठबंधन से बाहर कराने वाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे. हम लोग कभी नहीं चाहते थे कि चिराग पासवान एनडीए गठबंधन से बाहर जाए. उनकी जिद और अहंकार के कारण इस तरह की स्थिति बनी.