नई दिल्ली/पटना: आज यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर आम से लेकर खास तक योगा करते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और बिहार के उजियारपुर से बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने अपने दिल्ली आवास पर योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया. उन्होंने देशवासियों को 6वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर योग की महत्ता को दुनिया ने स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि तन, मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है.
2015 से मनाया जा रहा योग दिवस
मालूम हो कि 21 जून 2015 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत हुई थी. इस साल योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर हेल्थ, योगा फ्रॉम होम’ रखी गई है. कोरोना महामारी के कारण लोग सामूहिक कार्यक्रमों से दूर रखकर ही अपने परिवार के लोगों के साथ घर पर ही योग कर रहे हैं.
भारत ने किया योग को चर्चित
बता दें कि दुनिया भर में योग को चर्चित भारत ने ही किया है. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को योग से 11 दिसंबर 2014 को अवगत कराया था. इसी वक्त दुनिया भर में योग को पहचान दिलाने को लेकर भारत की ओर से कवायद तेज कर दी गई थी. फिर संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों के सदस्यों ने योग दिवस मनाने को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. उसके बाद 21 जून 2015 से हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा है.