पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले आतंकियों को पकड़ा जा रहा है. उन्हें सजा मिल रही है.
यह भी पढ़ें- आतंकी यूपी-बिहार की ट्रेन में करना चाहते हैं बम धमाके, IB ने मैसेज डिकोड कर किया दावा
नित्यानंद राय ने कहा, "पहले तो लोग आतंकियों को बिरयानी खिलाते थे. वोट के लिए आतंकियों को संरक्षण दिया जाता था. यह सब एक वर्ग के तुष्टिकरण के लिए किया जा रहा था. अखिलेश यादव को तो धन्यवाद देना चाहिए कि आतंकियों को वारदात को अंजाम देने से पहले पकड़ा जा रहा है."
नित्यानंद ने कहा, "आतंकवाद के मामले को चुनाव से जोड़ना अच्छी बात नहीं है. देश के किसी न किसी हिस्से में हमेशा चुनाव चलता रहता है. यह देश की सुरक्षा का मामला है. आतंकवादी को भी अपनी राजनीति के लिए आतंकवादी नहीं कहने की प्रवृत्ति रखने वाले अखिलेश यादव या कांग्रेस और राजद के नेताओं को मेरी सलाह है कि देश के विषय में सोचें. देश को गुमहार करने की जरूरत नहीं है."
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में पकड़े गए आतंकियों के कनेक्शन पाकिस्तान से हैं. पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने की अपनी चालबाजी से बाज नहीं आ रहा. राहुल गांधी और अखिलेश यादव क्यों कभी-कभी पाकिस्तान और चीन के सुर में सुर मिला देते हैं."- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
बता दें कि यूपी एटीएस (ATS) ने लखनऊ में 11 जुलाई को आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और कुकर बम बरामद हुए थे. दोनों 14 दिन की रिमांड पर हैं. इस मामले में आईबी (Intelligence Bureau) ने स्लीपर सेल को भेजे गए मैसेज को डिकोड कर नया खुलासा किया है.
बताया गया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) उत्तर प्रदेश और बिहार की ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट करना चाहती है. ATS के ऑपरेशन से जुड़े सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं उत्तर प्रदेश की पुलिस और भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता.
वहीं, नित्यानंद राय ने जनसंख्या नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश सरकार के पहल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जो पहल यूपी सरकार द्वारा किया जा रहा है वह सराहनीय है. देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: गांव के चारों ओर बहते पानी के बीच रहते बाढ़ पीड़ित, नहीं पहुंच रही प्रशासनिक मदद