पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Of State For Home Nityanand Rai) ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला ( Nityanand Rai Attack On Deputy CM) किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कसाई खाना खोलवाने वाले लोग हैं लेकिन हम लोग गाय माता को पूजने वाले लोग हैं. यह लोग भ्रष्टाचार करने वाले लोग हैं. साथ ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदू मंत्री के प्रवेश को लेकर माफी मांगने की उन्होंने मांग की, नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी गई है.
पढ़ें- विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री के प्रवेश पर बवाल.. गंगा जल से धोया गया गर्भगृह
नित्यानंद राय ने तेजस्वी पर किया हमला: बीजेपी के नेता लगातार गया के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर (World Famous Vishnupad Temple in Gaya) में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी के प्रवेश (Mohammad Israel Mansoori Entry Into Vishnupad Temple) को लेकर महागठबंधन की सरकार पर हमलावर हैं. नित्यानंद राय ने आरजेडी कोटे के गैर हिंदू मंत्री के विष्णुपद मंदिर में प्रवेश को लेकर तेजस्वी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि मुझे खुद पर गर्व है, भारत से दूसरे देशों में गौ माता की अवैध तस्करी के मामलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है. हमारे प्रयासों से यह संभव हो पाया है.
'देश भर में बीजेपी करेगी आंदोलन': उन्होंने कहा कि जिस लालू यादव को गद्दी से उतारने के लिए नीतीश ने बीजेपी का साथ लिया, आज उसी के गोदी में जा बैठे हैं. जनता ये भी देख रही है. साथ ही नित्यानंद राय ने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला किया और विष्णुपद मंदिर की घटना को लेकर मुख्यमंत्री को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस घटना को लेकर बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो बीजेपी पूरे राज्य में आंदोलन करेगी. बीजेपी लोगों को बतायेगी कि किस तरह मुख्यमंत्री सनातन धर्म का अपमान कर रहे है
"तेजस्वी यादव कसाई खाना खोलने वाले लोग हैं. हम गाय माता को पूजने वाले लोग हैं. वे सभी भ्रष्टाचार करने वाले लोग हैं. यह सरकार गुंडा राज ,अराजक राज, और भ्रष्टाचार की प्रतीक है. भ्रष्टाचारियों से गठबंधन किया गया है. इस गठबंधन को जनता ने बहुत ही अच्छे से परख लिया है और इसका जवाब देगी. विष्णुपद मंदिर मामले को लेकर सीएम नीतीश को जनता से माफी मांगनी चाहिए. "- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
क्या है पूरा मामला?: गया में आगामी 9 सितंबर से 25 सितंबर तक विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आयोजन होने जा रहा है. इसी सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार सोमवार को गया पहुंचे थे. जहां पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जायजा लिया और विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी गर्भगृह में मौजूद थे. गयाजी के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर मुख्य द्वार पर 'अहिंदू प्रवेश वर्जित' लिखा हुआ है. इसके बावजूद मंत्री अंदर चले गए. जिस पर अब बवाल शुरू हो गया है.
पढ़ें- बीजेपी का सीएम नीतीश पर हमला.. कुर्सी के लिए हिंदुओं की भावना से ना करें खिलवाड़
विष्णुपद मंदिर पर क्यों मचा है बवालः विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है, जिसका पालन करने की परंपरा रही है लेकिन सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी गर्भगृह तक चले गए थे. जिस पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. इस बीच विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति ने भी इसे बड़ी चूक मानी है. समिति के अध्यक्ष शंभू लाल बिठ्ठल ने कहा कि हमें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि मुख्यमंत्री के साथ एक मुस्लिम मंत्री भी हैं. विट्ठल ने कहा कि मंत्री को इसे सौभाग्य बताने के बजाए क्षमा मांगनी चाहिए. यह घोर गलत हुआ है. हमलोग मस्जिद में नहीं जाते हैं. फिर वह हमारे पौराणिक परंपरा वाले मंदिर में कैसे प्रवेश कर गए, जहां बड़े-बड़े बोर्ड में लिखे हुए हैं अहिंदू प्रवेश निषेध.