पटनाः परिवहन मंत्री शिला मंडल का कहना है कि सीएम की समाधान यात्रा पूरी तरह सफल है. जहां जहां मुख्यमंत्री गए हर जगह लोगों की भीड़ देखने को मिली है. लोग अपनी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिले और मुख्यमंत्री ने खुद उनकी समस्याओं को सुना है. इसके बाद इसे दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है. 25 फरवरी को होने वाली रैली भी सफल होगी.
ये भी पढ़ेंः Nitish Samadhan Yatra: CM नीतीश कुमार बेगूसराय दौरे पर, इन कार्यक्रमों में हो रहे हैं शामिल
"मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा में लोगों की काफी भीड़ रही है लोगों में मुख्यमंत्री के प्रति काफी विश्वास है. मुख्यमंत्री जहां-जहां गए हैं सब जगह लोगों में उत्साह देखने को मिला. हम भी कई जगह मुख्यमंत्री के साथ यात्रा में शामिल थे. मुख्यमंत्री लोगों से मिल भी रहे थे उनकी समस्याओं को सुन रहे थे और उनका समाधान भी कर रहे थे. मुख्यमंत्री की यात्रा पूरी तरह से सफल रही है"- शीला मंडल, परिवहन मंत्री
मुख्यमंत्री हमेशा से जनता से मिलते हैंः जब उनसे पूछा गया कि यात्रा में कई जगह विरोध भी हुआ है. तो इस पर शीला मंडल ने कहा कि ऐसा तो कहीं विरोध नहीं हुआ. बीजेपी के इस आरोप पर कि मुख्यमंत्री ने आम लोगों से मुलाकात नहीं की है इस पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हमेशा से जनता से मिलते रहे हैं, जनता दरबार में भी आम लोगों से ही उनकी समस्याएं सुनते हैं, जहां तक समाधान यात्रा की बात है तो मुख्यमंत्री के साथ हम मधुबनी लखीसराय मुंगेर शेखपुरा में थे. एप्लीकेशन लेकर जो भी आते थे मुख्यमंत्री खुद उनका एप्लीकेशन ले कर देखते थे. उसके आधार पर अधिकारियों को निर्देश भी देते थे. मुख्यमंत्री जब बैठक करते थे तो उसके बारे में भी जानकारी लेते थे.
25 फरवरी की रैली ऐतिहासिक होगीः आपको बता दें कि 4 जनवरी से ही मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर हैं और आज समाधान यात्रा का अंतिम दिन है. वहीं बीजेपी के नेता इसे बिदाई यात्रा के साथ मुख्यमंत्री का पिकनिक भी बता रहे हैं, लेकिन जदयू नेताओं का दावा है कि यात्रा पूरी तरह से सफल रही है और लोगों का विश्वास अभी भी मुख्यमंत्री के साथ है और 25 फरवरी को होने वाली रैली भी ऐतिहासिक होगी.