ETV Bharat / state

नीतीश मिश्रा ने की भूतपूर्व PM अटल बिहारी के जन्मदिन को 'लोक संवेदना अभियान' पखवारा के रूप में मनाने की मांग

भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) के जन्मदिवस को 'लोक संवेदना अभियान' पखवारा के रूप में मनाने के लिए बीजेपी नेता ने मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है.

बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा
बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:05 PM IST

पटनाः बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा (Nitish Mishra wrote letter to Chief Secretary) ने भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को 'लोक संवेदना अभियान' पखवारा (Lok Samvedana Abhiyan Pakhvara) के रूप में मनाने की मांग की है. बीजेपी नेता ने इसके लिए मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक के सवालों का CM ने यूं दिया जवाब, 'सब मेरा ही किया हुआ.. आज हमसे ही पूछ रहे हैं..'

दरअसल, भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य सरकारी प्रक्रिया को आम आदमी के लिए व्यावहारिक बनाकर एक पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासनिक ढांचा बनाना है, जो सर्वसुलभ हो. वहीं बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने "सुशासन दिवस' पर बिहार में 'लोक संवेदना अभियान' पखवारा मनाने के सम्बंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसम्बर को जन्मदिवस है. जिसे लेकर पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 3 दिसम्बर 2014 को जारी पत्र का उल्लेख करते हुए कहा है कि सभी विभागों के संबद्ध कार्यालय एवं जिलों में लोक संवाद अभियान प्रारंभ करने के संबंध में दिशा निर्देश पूर्व में भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने युवा कौशल पर सरकार को दिखाया आईना, मंत्री के लिए जवाब देना हुआ मुश्किल

पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि बिहार सरकार सुशासन की सरकार का एक अनुपम उदाहरण है. सुशासन ही हमारी सरकार की विशेषता है. उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर लोक संवेदना अभियान को पखवारा के रूप में मनाने का अनुपम अवसर है. ताकि राज्य से प्रखंड स्तर तक सभी सरकारी कर्मियों के व्यवहार में जनप्रतिनिधियों, वृद्ध महिला, निःशक्त एवं समाज के वंचित वर्ग और जनसाधारण के प्रति संवेदनशीलता लाई जाए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा (Nitish Mishra wrote letter to Chief Secretary) ने भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को 'लोक संवेदना अभियान' पखवारा (Lok Samvedana Abhiyan Pakhvara) के रूप में मनाने की मांग की है. बीजेपी नेता ने इसके लिए मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक के सवालों का CM ने यूं दिया जवाब, 'सब मेरा ही किया हुआ.. आज हमसे ही पूछ रहे हैं..'

दरअसल, भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को 'सुशासन दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य सरकारी प्रक्रिया को आम आदमी के लिए व्यावहारिक बनाकर एक पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासनिक ढांचा बनाना है, जो सर्वसुलभ हो. वहीं बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने "सुशासन दिवस' पर बिहार में 'लोक संवेदना अभियान' पखवारा मनाने के सम्बंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 25 दिसम्बर को जन्मदिवस है. जिसे लेकर पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 3 दिसम्बर 2014 को जारी पत्र का उल्लेख करते हुए कहा है कि सभी विभागों के संबद्ध कार्यालय एवं जिलों में लोक संवाद अभियान प्रारंभ करने के संबंध में दिशा निर्देश पूर्व में भी जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने युवा कौशल पर सरकार को दिखाया आईना, मंत्री के लिए जवाब देना हुआ मुश्किल

पूर्व मंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि बिहार सरकार सुशासन की सरकार का एक अनुपम उदाहरण है. सुशासन ही हमारी सरकार की विशेषता है. उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस पर लोक संवेदना अभियान को पखवारा के रूप में मनाने का अनुपम अवसर है. ताकि राज्य से प्रखंड स्तर तक सभी सरकारी कर्मियों के व्यवहार में जनप्रतिनिधियों, वृद्ध महिला, निःशक्त एवं समाज के वंचित वर्ग और जनसाधारण के प्रति संवेदनशीलता लाई जाए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.