पटना: बिहार विधान परिषद के 9 सीटों पर होने वाले चुनाव में पांच सीट एनडीए के खाते में आना है. इसमें से तीन सीट जेडीयू को मिलेगी. जेडीयू की कोर कमेटी की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर नीतीश कुमार को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इसकी जानकारी दी है.
कोर कमेटी में पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री विजेंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव संगठन और सांसद आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये फैसला लिया कि नीतीश कुमार तीनों जेडीयू उम्मीदवारों का चयन करेंगे.
25 जून है नॉमिनेशन का अंतिम दिन
बता दें कि विधान परिषद चुनाव के लिए 25 जून नॉमिनेशन का अंतिम दिन है. ऐसी पूरी संभावना है 23 जून को नीतीश कुमार उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लेंगे. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का उम्मीदवार बनना लगभग तय है. वहीं कहकशा परवीन के नाम की भी चर्चा है.
मंत्री नीरज कुमार का नाम पर लग रहा कयास
मंत्री नीरज कुमार के नाम पर भी कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन नीरज कुमार पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में संजय सिंह लंबे समय से दावेदारों की लिस्ट में है. लेकिन नीतीश कुमार सामाजिक समीकरण का उम्मीदवारों के चयन में पूरा ख्याल रखेंगे यह भी तय है. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह लॉकडाउन के कारण दिल्ली में ही हैं. अगले महीने पटना आने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक फोन पर ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने कोर कमेटी के फैसले की जानकारी दी.