ETV Bharat / state

Nitish Kumar करेंगे बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र का उद्घाटन, एक साथ बैठ सकेंगे इतने परीक्षार्थी - ईटीवी भारत बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज देश के सबसे बड़े बापू परीक्षा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इस परीक्षा भवन में एक साथ 16000 से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे. पटना के कुम्हरार में प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

नीतीश कुमार करेंगे बापू परीक्षा केंद्र का उद्घाटन
नीतीश कुमार करेंगे बापू परीक्षा केंद्र का उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 23, 2023, 12:08 PM IST

पटना: परीक्षा भवन में मैट्रिक, इंटर के साथ प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हो सकेगा. कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर 5 एकड़ में फैला है. वर्ष 2019 में इसका निर्माण शुरू हुआ था. इस पर 261 करोड़ रुपए की लागत आई है. वर्ष 2019 में जब परीक्षा परिसर का निर्माण शुरू हुआ था तो इसमें तीन बड़े ब्लॉक बनाने की योजना थी. लेकिन एक ब्लॉक में जमीन विवाद के कारण मामला न्यायालय में चला गया इसलिए दो ब्लॉक में इसका निर्माण किया गया है और यह पांच मंजिला है.

पढ़ें- MP Assembly Election को लेकर बिहार में सियासी हलचलें तेज, 'मामा' को चुनौती देंगे 'सुशासन बाबू'

नीतीश कुमार करेंगे बापू परीक्षा केंद्र का उद्घाटन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के सबसे बड़े बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन करेंगे. इस परीक्षा भवन में एक साथ 16000 से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे. पटना के कुम्हरार में प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

ऐसी होगी व्यवस्था: भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाकर 20000 छात्रों के परीक्षा देने की की जाएगी. प्रदेश के सभी 9 प्रमंडल में 5000 क्षमता वाले क्षेत्रीय कार्यालय सह परीक्षा भवन बनाए गए हैं. पटना में कर्मचारियों के लिए 12 फ्लैट भी बनाए गए हैं. परीक्षा भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. सेंसर से लाइट जलने और बुझने की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.

तेजस्वी समेत कई गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद: कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे. नीतीश सरकार की ओर से सभी 9 प्रमंडल में परीक्षा भवन बनाने के बाद 29 जिलों में भी परीक्षा भवन बनाने की भी तैयारी है. आज मुख्यमंत्री जिस सबसे बड़े परीक्षा भवन का उद्घाटन करेंगे उसका नाम बापू परीक्षा परिसर दिया गया है. मुख्यमंत्री बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दूसरे चरण के सुधार कार्य योजना का भी शुभारंभ करेंगे.

पटना: परीक्षा भवन में मैट्रिक, इंटर के साथ प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हो सकेगा. कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर 5 एकड़ में फैला है. वर्ष 2019 में इसका निर्माण शुरू हुआ था. इस पर 261 करोड़ रुपए की लागत आई है. वर्ष 2019 में जब परीक्षा परिसर का निर्माण शुरू हुआ था तो इसमें तीन बड़े ब्लॉक बनाने की योजना थी. लेकिन एक ब्लॉक में जमीन विवाद के कारण मामला न्यायालय में चला गया इसलिए दो ब्लॉक में इसका निर्माण किया गया है और यह पांच मंजिला है.

पढ़ें- MP Assembly Election को लेकर बिहार में सियासी हलचलें तेज, 'मामा' को चुनौती देंगे 'सुशासन बाबू'

नीतीश कुमार करेंगे बापू परीक्षा केंद्र का उद्घाटन: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के सबसे बड़े बापू परीक्षा परिसर का उद्घाटन करेंगे. इस परीक्षा भवन में एक साथ 16000 से अधिक परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे. पटना के कुम्हरार में प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

ऐसी होगी व्यवस्था: भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाकर 20000 छात्रों के परीक्षा देने की की जाएगी. प्रदेश के सभी 9 प्रमंडल में 5000 क्षमता वाले क्षेत्रीय कार्यालय सह परीक्षा भवन बनाए गए हैं. पटना में कर्मचारियों के लिए 12 फ्लैट भी बनाए गए हैं. परीक्षा भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. सेंसर से लाइट जलने और बुझने की व्यवस्था की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है.

तेजस्वी समेत कई गणमान्य लोग रहेंगे मौजूद: कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे. नीतीश सरकार की ओर से सभी 9 प्रमंडल में परीक्षा भवन बनाने के बाद 29 जिलों में भी परीक्षा भवन बनाने की भी तैयारी है. आज मुख्यमंत्री जिस सबसे बड़े परीक्षा भवन का उद्घाटन करेंगे उसका नाम बापू परीक्षा परिसर दिया गया है. मुख्यमंत्री बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के दूसरे चरण के सुधार कार्य योजना का भी शुभारंभ करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.