पटना: सुभाष चंद्र बोस के जयंती समारोह के अवसर पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मैदान ने नेता जी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. पुष्पांजली के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला की उपलब्धियां गिनाई.
नीतीश कुमार ने कहा कि जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को लेकर इस साल मानव श्रृंखला बनाई गई थी. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मानव श्रृंखला में भाग लेकर इस श्रृंखला को ऐतिहासिक बना दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लगातार जलवायु में परिवर्तन के कारण ही मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया था. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर इस मानव श्रृंखला में भाग लेकर यह बता दिया कि बिहार के आम लोग भी जल जीवन हरियाली संरक्षण और कुरीतियों के खिलाफ एकजुट हो चुके हैं.
नीतीश का विपक्ष पर हमला
नीतीश कुमार ने इस मानव श्रृंखला पर विपक्ष के लगातार किए जा रहे हमले का जवाब देते हुए कहा कि यह जन जागृति के लिए मानव श्रृंखला बनाई गई थी. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 18 हजार किलोमीटर से बड़ी मानव श्रृंखला का निर्माण कर 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस मानव श्रृंखला में शामिल विपक्षियों को करारा जवाब दिया है.
ये लोग रहे मौजूद
बता दें कि इस जयंती समारोह में बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव के साथ साथ जेडीयू नेता श्याम रजक भी मौजूद रहे. वहीं, राज्यपाल फागू चौहान के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.