ETV Bharat / state

नीतीश की दो टूक : बेवजह घर से निकलने वालों पर सख्ती करे प्रशासन और पुलिस - बेवजह घर से निकलने वालों पर सख्ती

सोमवार को सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ रहे हैं. इसको लेकर सक्रिय रहने की जरूरत है.

nitish kumar
nitish kumar
author img

By

Published : May 4, 2021, 9:34 AM IST

Updated : May 4, 2021, 11:02 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन बेवजह घरों से निकलने वालों पर नजर रखे, जिससे कोरोना फैलाव को रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ रहे हैं. इसको लेकर सक्रिय रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें - बिहार में कोरोना उन्मूलन कोष का गठन, विधायकों-पार्षदों को देने होंगे 2-2 करोड़

"मैं आज खुद पटना शहर में भीड़भाड़ की स्थिति, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, लोगों को मास्क पहनना सहित कई चीजों का जायजा लिया. अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर नजर रखें, जिससे कोरोना को रोका जा सके. पुलिस और प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाएं." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार मुफ्त टीकाकरण करा रही है. पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए उनका भी टीकाकरण किया जा रहा है?

मरीजों के इलाज की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता हर हाल में होनी चाहिए तथा जिलों में भी कोरोना मरीजों की इलाज की व्यवस्था रहनी चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को रोज अस्पतालों से फीडबैक लेने और जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने गांव-गांव तक कोरोना संक्रमित के प्रति लोगों सतर्क और सजग करने के लिए निरंतर अभियान चलाने पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना के फैलाव को लेकर लोगों को सचेत करें.

यह भी पढ़ें - पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का निधन, लड़ाकू विमान तेजस बनाने वाले वैज्ञानिकों की टीम में थे शामिल

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सवि प्रत्यय अम्रत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी जुड़े थे.

यह भी पढ़ें: बिहार में 4 बार सख्ती के बावजूद नहीं घटा संक्रमण, क्या अब लगेगा लॉकडाउन ?

यह भी पढ़ें: क्या 'लौंग, अजवाइन और कपूर' की पोटली है CORONA का रामबाण इलाज?

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन बेवजह घरों से निकलने वालों पर नजर रखे, जिससे कोरोना फैलाव को रोका जा सके. मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ रहे हैं. इसको लेकर सक्रिय रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें - बिहार में कोरोना उन्मूलन कोष का गठन, विधायकों-पार्षदों को देने होंगे 2-2 करोड़

"मैं आज खुद पटना शहर में भीड़भाड़ की स्थिति, कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, लोगों को मास्क पहनना सहित कई चीजों का जायजा लिया. अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर नजर रखें, जिससे कोरोना को रोका जा सके. पुलिस और प्रशासन कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाएं." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण को लेकर पूरी तैयारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार मुफ्त टीकाकरण करा रही है. पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए उनका भी टीकाकरण किया जा रहा है?

मरीजों के इलाज की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन और दवा की उपलब्धता हर हाल में होनी चाहिए तथा जिलों में भी कोरोना मरीजों की इलाज की व्यवस्था रहनी चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को रोज अस्पतालों से फीडबैक लेने और जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने गांव-गांव तक कोरोना संक्रमित के प्रति लोगों सतर्क और सजग करने के लिए निरंतर अभियान चलाने पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना के फैलाव को लेकर लोगों को सचेत करें.

यह भी पढ़ें - पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का निधन, लड़ाकू विमान तेजस बनाने वाले वैज्ञानिकों की टीम में थे शामिल

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सवि प्रत्यय अम्रत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी जुड़े थे.

यह भी पढ़ें: बिहार में 4 बार सख्ती के बावजूद नहीं घटा संक्रमण, क्या अब लगेगा लॉकडाउन ?

यह भी पढ़ें: क्या 'लौंग, अजवाइन और कपूर' की पोटली है CORONA का रामबाण इलाज?

Last Updated : May 4, 2021, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.