पटना: अब बिहार में किसी भी बुजुर्ग को खर्च चलाने के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. दरअसल बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने इसका जिम्मा उठाया है. इसी क्रम में आज से नीतीश सरकार ने वृद्धों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है. यह रकम सरकार डायरेक्ट आश्रित के खाते में भेजेगी.
सीएम नीतीश ने समाज कल्याण विभाग को पेंशन योजना शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि विभाग का काम काबिले तारीफ है. 1 अगस्त से योजना शुरू होनी थी लेकिन विभाग ने उससे पहले ही शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि हम लोगों को उम्मीद है 35 से 36 लाख लोगों का आवेदन पेंशन के लिए आएगा. 60 साल से अधिक के उम्र के वृद्धजन को 400 और 80 साल से अधिक उम्र के वृद्धजन को 500 रूपये सरकार पेंशन के रूप में देगी.
नीतीश कुमार क्या बोले
नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिए 18 सौ करोड़ खर्च करना होगा. उन्होंने कहा कि जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. उन्हें भी पेंशन मिलने से उनका सम्मान बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा आज एक लाख 36 हजार लोगों को दो महीने की पेंशन खाते में चली गयी है. उन्होंने कहा कि यह पेंशन उन्हें मिलेगा जिन्हें कोई वेतन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिल रहा हो.
माता-पिता की उपेक्षा पर मिलेगी सजा
नीतीश कुमार ने कहा कि माता-पिता की कोई उपेक्षा करेंगे तो त्वरित कार्रवाई होगी और सजा मिलेगी. इस कानून को लेकर दूसरे राज्यों से भी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों से फोन आया है कि आप लोग क्या क्या प्रावधान कर रहे हैं.
इन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ
यूनिवर्सल वृद्धजन पेंशन योजना राज्य सरकार बिना केंद्र की मदद से शुरू कर रही है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि बहुत आसानी से पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इसका लाभ प्रदेश के एक लाख 36 हजार 628 वृद्धजनों को मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है. इस योजना के लाभ के लिए आधार कार्ड लिंक कराना जरूरी है.