ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'कल्याण बिगहा में आराम करें नीतीश कुमार.. जब बोलेंगे BJP बनवा देगी कुटिया', सम्राट चौधरी का तंज - Bihar Budget Session

जब से बिहार में जेडीयू और आरजेडी की सरकार बनी है, तब से बीजेपी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रही है. अब सम्राट चौधरी ने तंज भरे लहजे में कहा कि सीएम से बिहार की जनता भी थक चुकी है. लिहाजा उनको अपने गांव जाकर आराम करना चाहिए. वो जब कहेंगे, बीजेपी उनके लिए वहां कुटिया बनवा देगी.

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 6:41 PM IST

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी

पटना: सोमवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अब बिहार की जनता भी थक गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब घर जा कर बैठना चाहिए और अपने गांव कल्याण बिगहा में कुटिया में आराम करना चाहिए. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि बीजेपी को जब सीएम कहेंगे, तब हमारी पार्टी उनके लिए उनके गांव में कुटिया बनाकर उपलब्ध करा देगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सम्राट चौधरी बोले..'जिस लवकुश समीकरण ने मुख्यमंत्री बनाया, अब वहीं सत्ता से बाहर करेगा'

"अब तो बिहार की जनता भी थक गई है. लोकतंत्र भी थक गया है कि नीतीश कुमार जी अब घर जाकर बैठिये और कल्याण बिगहा में कुटिया में आराम कीजिये. भारतीय जनता पार्टी को जब कहियेगा आपको कुटिया बनाकर उपलब्ध करा देंगे"- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

'जहरीली शराब से मौत पर मंत्री का बयान झूठा': वहीं, जहरीली शराब से जुड़े एक एक प्रश्न के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार के मंत्री असत्य बोलते हैं और लोगों को डराते हैं. मंत्री यह कहते हैं कि जहरीली शराब से मरे हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया जाएगा. ऐसे में आंकड़ा कहां से आएगा? मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला दिया तो हमने कहा कि आप पुलिस पदाधिकारी रहे हैं, जो रिपोर्ट आप भेजते हैं वही रिपोर्ट भारत सरकार लिखती है. बिहार की सरकार आंकड़े को छुपाती है. बिहार का कनविक्शन रेट 1% भी नहीं है. इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा? शराबबंदी पर सीएम ने इस सदन में जो कहा था कि समीक्षा करेंगे, आखिर उसका क्या हुआ? हम सब वह जानना चाहते हैं.

'पावर कट पर जवाब दें ऊर्जा मंत्री': सम्राट चौधरी ने कहा कि विजेंद्र यादव 33 वर्षों से बिहार के मंत्री हैं. वह 1990 में आए थे और 1990 से लगातार मंत्री है. सरकार भले ही बदल जाए लेकिन वे ही ऊर्जा मंत्री रहते हैं. अपने ही आंकड़े को गलत और सही करते रहते हैं. 2005 के पहले जो कुरीति थी, उसमें भी उन्हीं का योगदान था. 2005 में एनडीए में जो सुधार हुआ, इसमें कहीं शक नहीं कि उसमें भी उनका रोल रहा लेकिन मैंने यह कहा कि पटना के लोगों को कब नो पावर कट की सुविधा मिलेगी?

'तेजस्वी यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचारी': वहीं, एक अन्य प्रश्न के जवाब में सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि भगवान करे कि आप किसी यात्रा में जाएं. जब पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो कहते हैं कि सदन जाना है. जब ईडी और सीबीआई बुलाती है तो तेजस्वी सदन जाने की बात कहते हैं. सदन में क्या भजन-कीर्तन करने के लिए आए हैं? सबसे पहले जाकर वहां जवाब दीजिए. उन्होंने कहा कि आप और आपका पूरा परिवार भ्रष्टाचारी है, यह पूरा देश जानता है. यदि आपको मुख्यमंत्री नहीं बनना है तो हम स्वागत करेंगे कि जब ईडी और सीबीआई के पास जाएं और यह बात कहें. जल्दी से ट्रायल होगा तो पता चलेगा कि आप लोगों ने जनता की कितनी संपत्ति चुरायी है.

'सीबीआई और ईडी की एंट्री पर रोक संभव नहीं': बिहार में सीबीआई और ईडी की एंट्री पर रोक की मांग पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि यह देश फेडरल स्ट्रक्चर से चलता है. देश में जितने भ्रष्टाचारी हैं, वह यही सब सपना देखते हैं. लालू प्रसाद यादव ने भी यह प्रयास किया था. 1996 में आरजेडी चीफ ने सीबीआई जांच से इंकार कर दिया था, तब पटना उच्च न्यायालय ने ललन सिंह के आवेदन पर निर्देश दिया और जांच शुरू की.

बीजेपी नेता सम्राट चौधरी

पटना: सोमवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि अब बिहार की जनता भी थक गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब घर जा कर बैठना चाहिए और अपने गांव कल्याण बिगहा में कुटिया में आराम करना चाहिए. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि बीजेपी को जब सीएम कहेंगे, तब हमारी पार्टी उनके लिए उनके गांव में कुटिया बनाकर उपलब्ध करा देगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सम्राट चौधरी बोले..'जिस लवकुश समीकरण ने मुख्यमंत्री बनाया, अब वहीं सत्ता से बाहर करेगा'

"अब तो बिहार की जनता भी थक गई है. लोकतंत्र भी थक गया है कि नीतीश कुमार जी अब घर जाकर बैठिये और कल्याण बिगहा में कुटिया में आराम कीजिये. भारतीय जनता पार्टी को जब कहियेगा आपको कुटिया बनाकर उपलब्ध करा देंगे"- सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद

'जहरीली शराब से मौत पर मंत्री का बयान झूठा': वहीं, जहरीली शराब से जुड़े एक एक प्रश्न के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार के मंत्री असत्य बोलते हैं और लोगों को डराते हैं. मंत्री यह कहते हैं कि जहरीली शराब से मरे हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया जाएगा. ऐसे में आंकड़ा कहां से आएगा? मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला दिया तो हमने कहा कि आप पुलिस पदाधिकारी रहे हैं, जो रिपोर्ट आप भेजते हैं वही रिपोर्ट भारत सरकार लिखती है. बिहार की सरकार आंकड़े को छुपाती है. बिहार का कनविक्शन रेट 1% भी नहीं है. इससे ज्यादा दुर्भाग्य क्या होगा? शराबबंदी पर सीएम ने इस सदन में जो कहा था कि समीक्षा करेंगे, आखिर उसका क्या हुआ? हम सब वह जानना चाहते हैं.

'पावर कट पर जवाब दें ऊर्जा मंत्री': सम्राट चौधरी ने कहा कि विजेंद्र यादव 33 वर्षों से बिहार के मंत्री हैं. वह 1990 में आए थे और 1990 से लगातार मंत्री है. सरकार भले ही बदल जाए लेकिन वे ही ऊर्जा मंत्री रहते हैं. अपने ही आंकड़े को गलत और सही करते रहते हैं. 2005 के पहले जो कुरीति थी, उसमें भी उन्हीं का योगदान था. 2005 में एनडीए में जो सुधार हुआ, इसमें कहीं शक नहीं कि उसमें भी उनका रोल रहा लेकिन मैंने यह कहा कि पटना के लोगों को कब नो पावर कट की सुविधा मिलेगी?

'तेजस्वी यादव का पूरा परिवार भ्रष्टाचारी': वहीं, एक अन्य प्रश्न के जवाब में सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि भगवान करे कि आप किसी यात्रा में जाएं. जब पूछताछ के लिए बुलाया जाता है तो कहते हैं कि सदन जाना है. जब ईडी और सीबीआई बुलाती है तो तेजस्वी सदन जाने की बात कहते हैं. सदन में क्या भजन-कीर्तन करने के लिए आए हैं? सबसे पहले जाकर वहां जवाब दीजिए. उन्होंने कहा कि आप और आपका पूरा परिवार भ्रष्टाचारी है, यह पूरा देश जानता है. यदि आपको मुख्यमंत्री नहीं बनना है तो हम स्वागत करेंगे कि जब ईडी और सीबीआई के पास जाएं और यह बात कहें. जल्दी से ट्रायल होगा तो पता चलेगा कि आप लोगों ने जनता की कितनी संपत्ति चुरायी है.

'सीबीआई और ईडी की एंट्री पर रोक संभव नहीं': बिहार में सीबीआई और ईडी की एंट्री पर रोक की मांग पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि यह देश फेडरल स्ट्रक्चर से चलता है. देश में जितने भ्रष्टाचारी हैं, वह यही सब सपना देखते हैं. लालू प्रसाद यादव ने भी यह प्रयास किया था. 1996 में आरजेडी चीफ ने सीबीआई जांच से इंकार कर दिया था, तब पटना उच्च न्यायालय ने ललन सिंह के आवेदन पर निर्देश दिया और जांच शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.