पटना: आज भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 136वीं जयंती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेक संवाद में राजेंद्र बाबू के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
![देशरत्न डॉ० राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर सीएम ने किया नमन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9749198_01.jpg)
बता दें कि इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है. नहीं तो हर साल मुख्यमंत्री बांस घाट स्थित राजेंद्र घाट पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना के कारण मुख्यमंत्री आवास में ही नीतीश कुमार ने उन्हें नमन किया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं श्रद्धांजलि.'
-
भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर उन्हें 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में श्रद्धांजलि अर्पित की।https://t.co/aIVsHuWdDs #RajendraPrasad pic.twitter.com/JsM9juhhww
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर उन्हें 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में श्रद्धांजलि अर्पित की।https://t.co/aIVsHuWdDs #RajendraPrasad pic.twitter.com/JsM9juhhww
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 3, 2020भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर उन्हें 1 अणे मार्ग स्थित नेक संवाद में श्रद्धांजलि अर्पित की।https://t.co/aIVsHuWdDs #RajendraPrasad pic.twitter.com/JsM9juhhww
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 3, 2020
सिवान के जिरादेई में हुआ था जन्म
बता दें कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिले के जिरादेई गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम महादेव सहाय और माता का नाम कमलेश्वरी देवी था. पिता फारसी और संस्कृत भाषाओं के विद्वान तो माता धार्मिक महिला थी. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता के रूप में उभरे और कई बार जेल भी गए. वह महात्मा गांधी के काफी करीब थे. डॉ. प्रसाद 1950 से 1962 तक वह भारत के राष्ट्रपति थे.