ETV Bharat / state

CM नीतीश ने दी लोकनायक को श्रद्धांजलि, कहा- 'याद आती हैं पुरानी बातें, तब साथ थे सब लोग' - Sampoorna Kranti Diwas

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी (Nitish Kumar pays tribute to Jayaprakash Narayan) है. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज ही के दिन साल 1974 में यहां उन्होंने मीटिंग की थी. हम सब लोग उसमें शामिल थे. आज के दिन आकर पुरानी बातें याद आती हैं.

नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी
नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 12:40 PM IST

पटना: आज संपूर्ण क्रांति दिवस (Sampoorna Kranti Diwas) पर देश लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Lok Nayak Jayaprakash Narayan) को याद कर रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि आज के दिन संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में हम लोगों ने मनाना शुरू किया था. जेपी ने आज ही के दिन गांधी मैदान में मीटिंग की थी. हम सभी लोग उनके साथ थे.

ये भी पढ़ें: अब तक क्यों नहीं बन पाया जेपी के सपनों का बिहार, क्या संपूर्ण क्रांति पार्ट टू की फिर है दरकार?

नीतीश कुमार ने लोकनायक को किया याद: नीतीश कुमार ने जेपी को याद करते हुए कहा कि सब कुछ याद है. कैसे जेपी ने देश में संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था और इसलिए हम लोगों ने आज ही के दिन इसे उत्सव के रूप में मनाने और उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1974 में संपूर्ण क्रांति का उद्घोष हुआ था. नई पीढ़ी को भी याद रखना चाहिए. जानना चाहिए कि किस तरह लोकनायक ने देश में संपूर्ण क्रांति लाई थी.

"हर साल आज के दिन संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में मनाना हमलोगों ने शुरू किया है. आज ही के दिन साल 1974 में यहां उन्होंने मीटिंग की थी. हम सब लोग उसमें शामिल थे. इसलिए आज तो एक-एक चीज याद है ना जी. हमलोग उस आंदोलन में साथ में थे. हम सब लोग उनके नेतृत्व में मिलकर लगे थे. आज के दिन आकर पुरानी बातें याद आती है. नई पीढ़ी को याद रखना चाहिए"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी
नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी

आरजेडी के रिपोर्ट कार्ड पेश करने पर क्या बोले सीएम?: वहीं, आरजेडी की ओर से संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर रिपोर्ट कार्ड जारी करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको अपनी बात कहने का हक है. हमलोग काम करने पर यकीन रखते हैं. किसी को कुछ भी बोलने का अधिकार है, बोलते रहें. हमको इससे कोई मतलब नहीं लेकिन सही मायने में बिहार में क्या किया गया और कितना काम किया गया है, यह सब लोग जानते हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आज संपूर्ण क्रांति दिवस (Sampoorna Kranti Diwas) पर देश लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Lok Nayak Jayaprakash Narayan) को याद कर रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि आज के दिन संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में हम लोगों ने मनाना शुरू किया था. जेपी ने आज ही के दिन गांधी मैदान में मीटिंग की थी. हम सभी लोग उनके साथ थे.

ये भी पढ़ें: अब तक क्यों नहीं बन पाया जेपी के सपनों का बिहार, क्या संपूर्ण क्रांति पार्ट टू की फिर है दरकार?

नीतीश कुमार ने लोकनायक को किया याद: नीतीश कुमार ने जेपी को याद करते हुए कहा कि सब कुछ याद है. कैसे जेपी ने देश में संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया था और इसलिए हम लोगों ने आज ही के दिन इसे उत्सव के रूप में मनाने और उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करने का निर्णय लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि 1974 में संपूर्ण क्रांति का उद्घोष हुआ था. नई पीढ़ी को भी याद रखना चाहिए. जानना चाहिए कि किस तरह लोकनायक ने देश में संपूर्ण क्रांति लाई थी.

"हर साल आज के दिन संपूर्ण क्रांति दिवस के रूप में मनाना हमलोगों ने शुरू किया है. आज ही के दिन साल 1974 में यहां उन्होंने मीटिंग की थी. हम सब लोग उसमें शामिल थे. इसलिए आज तो एक-एक चीज याद है ना जी. हमलोग उस आंदोलन में साथ में थे. हम सब लोग उनके नेतृत्व में मिलकर लगे थे. आज के दिन आकर पुरानी बातें याद आती है. नई पीढ़ी को याद रखना चाहिए"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी
नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि दी

आरजेडी के रिपोर्ट कार्ड पेश करने पर क्या बोले सीएम?: वहीं, आरजेडी की ओर से संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर रिपोर्ट कार्ड जारी करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सबको अपनी बात कहने का हक है. हमलोग काम करने पर यकीन रखते हैं. किसी को कुछ भी बोलने का अधिकार है, बोलते रहें. हमको इससे कोई मतलब नहीं लेकिन सही मायने में बिहार में क्या किया गया और कितना काम किया गया है, यह सब लोग जानते हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.