पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish kumar ) 8 दिनों के बाद आज दिल्ली से पटना लौटे. सीएम 22 जून को विशेष विमान से दिल्ली गए थे. दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में 23 जून को उन्होंने आंखों का इलाज शुरू करवाया था. एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद वो आज लौटे हैं.
ये भी पढ़ें: JDU in Modi Cabinet: जदयू ने एक बार फिर छेड़ा विशेष राज्य के दर्जे का राग, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों आंखों का ऑपरेशन हुआ है. डॉक्टर ने कहा कि आप अब जा सकते हैं, मैं पटना आ गया हूं दो-चार दिन बाहर नहीं निकलना है. बांकी सब ठीक है
दोनों आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन
मुख्यमंत्री 22 जून को जब दिल्ली पहुंचे थे तो उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए खुद कहा था कि उनका ये निजी दौरा है. उन्होंने दिल्ली एम्स में अपने दोनों आंखों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाया है. पहले 24 जून को एक आंख का ऑपरेशन करवाया, फिर 27 जून को दूसरी आंख का ऑपरेशन हुआ. दोनों आंखों के ऑपरेशन के बाद अब मुख्यमंत्री बेहतर स्थिति में हैं और आज पटना लौट आए.
ये भी पढ़ें: LJP में टूट-परिवार का मामला, मंत्रिमंडल विस्तार-मोदी का अधिकार: नीतीश कुमार
बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के थे कयास
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री अपने दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी के कुछ नेताओं से जरूर संपर्क में थे. चर्चा थी कि बीजेपी नेताओं से उनकी बैठक हो सकती है, लेकिन बैठक नहीं हो पायी.
प्रेशर पॉलिटिक्स
कोरोना महामारी के समय मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा को पहले सियासी यात्रा से भी जोड़कर देखा जा रहा था क्योंकि लोजपा ( LJP ) में टूट के बाद जिस प्रकार से पशुपति पारस गुट के साथ जदयू ( JDU ) नेता संपर्क में रहे, यह चर्चा थी कि बीजेपी ( BJP ) नेताओं पर पशुपति पारस ( Pashupati Paras ) को मंत्री बनाने का दवाब नीतीश कुमार बना रहे हैं
ये भी पढ़ें: ...तो इस वजह से बिहार को नहीं दिया जा सकता विशेष राज्य का दर्जा
फिर जा सकते हैं दिल्ली
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने जरूर यूपी में 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. चर्चा है कि मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद ही केसी त्यागी ने यह घोषणा की है. हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री कुछ दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर आंखों का चेकअप कराने दिल्ली जाएंगे.
ये भी पढ़ें: '15 जून से 19 नवंबर के बीच नीतीश सरकार हो जाएगी अस्थिर, तेजस्वी के CM बनने के प्रबल योग'