ETV Bharat / state

नीतीश PM 'मैटेरियल' लेकिन दावेदार नहीं, JDU की राष्ट्रीय परिषद में प्रस्ताव पास - जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का दावेदार नहीं बताने वाला प्रस्ताव पास हुआ. वहीं, केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश के पास पीएम बनने की सारी योग्यता है. पढ़ें पूरी खबर...

Nitish kumar
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 9:28 PM IST

पटना: जदयू की राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम पद के दावेदार नहीं का प्रस्ताव पास हो गया. बैठक में दिल्ली में हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगी.

यह भी पढ़ें- JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 8 प्रस्तावों पर मुहर, ललन सिंह होंगे संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. इसे सर्वसम्मति से पास कराया गया. इसकी जानकारी केसी त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. केसी त्यागी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं हैं, लेकिन पीएम बनने की सारी योग्यता रखते हैं.

देखें वीडियो

केसी त्यागी ने कहा, 'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं प्रस्ताव इसलिए लाया गया क्योंकि बार-बार कंफ्यूजन होता था. उसे दूर करने की कोशिश की गई है.' क्या बीजेपी के दबाव में प्रस्ताव लाया गया? इस सवाल पर केसी त्यागी ने कहा, 'किसी का दबाव ना तो हम पर है और ना हम किसी पर दबाव डालते हैं.'

बता दें कि जदयू नेताओं की ओर से कई बार यह बयान दिया जाता रहा है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. इसको लेकर एनडीए में कन्फ्यूजन भी होता रहा है. केसी त्यागी ने कहा कि इसी कन्फ्यूजन को दूर करने की बात राष्ट्रीय परिषद में ललन सिंह की तरफ से की गई है.

"नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे, लिहाजा नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए जिस योग्यता, अनुभव और डेडिकेशन की जरूरत है वे सभी गुण नीतीश कुमार के अंदर हैं."- केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, जदयू

बता दें कि जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी. पहले प्रस्ताव में ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय परिषद ने मुहर लगा दी. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- यह है बिहार का 'सुखेत मॉडल', जिसकी मन की बात में PM ने की थी तारीफ

पटना: जदयू की राष्ट्रीय परिषद (JDU National Council) की बैठक में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पीएम पद के दावेदार नहीं का प्रस्ताव पास हो गया. बैठक में दिल्ली में हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगी.

यह भी पढ़ें- JDU की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 8 प्रस्तावों पर मुहर, ललन सिंह होंगे संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह द्वारा प्रस्ताव लाया गया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. इसे सर्वसम्मति से पास कराया गया. इसकी जानकारी केसी त्यागी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. केसी त्यागी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं हैं, लेकिन पीएम बनने की सारी योग्यता रखते हैं.

देखें वीडियो

केसी त्यागी ने कहा, 'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं प्रस्ताव इसलिए लाया गया क्योंकि बार-बार कंफ्यूजन होता था. उसे दूर करने की कोशिश की गई है.' क्या बीजेपी के दबाव में प्रस्ताव लाया गया? इस सवाल पर केसी त्यागी ने कहा, 'किसी का दबाव ना तो हम पर है और ना हम किसी पर दबाव डालते हैं.'

बता दें कि जदयू नेताओं की ओर से कई बार यह बयान दिया जाता रहा है कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. इसको लेकर एनडीए में कन्फ्यूजन भी होता रहा है. केसी त्यागी ने कहा कि इसी कन्फ्यूजन को दूर करने की बात राष्ट्रीय परिषद में ललन सिंह की तरफ से की गई है.

"नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं. वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे, लिहाजा नीतीश कुमार पीएम पद के दावेदार नहीं हैं. प्रधानमंत्री बनने के लिए जिस योग्यता, अनुभव और डेडिकेशन की जरूरत है वे सभी गुण नीतीश कुमार के अंदर हैं."- केसी त्यागी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव, जदयू

बता दें कि जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी. पहले प्रस्ताव में ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राष्ट्रीय परिषद ने मुहर लगा दी. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP Singh) के योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- यह है बिहार का 'सुखेत मॉडल', जिसकी मन की बात में PM ने की थी तारीफ

Last Updated : Aug 29, 2021, 9:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.