पटना: जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. मीटिंग में पार्टी के वरीय अधिकारी के साथ विजयी प्रत्याशी के अलावे हारे हुए उम्मीदवार भी मौजूद हैं. बैठक में भाग लेने आए हैं मंत्री श्रवण कुमार और बाहुबली विधायक पप्पू पांडे ने कहा कि नीतीश कुमार के विकास कार्य के कारण जनता ने उन्हें चुना है. जदयू के कम सीट आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी के वरीय नेता इस पर विचार मंथन करेंगे. जबकि, कई विधायकों ने दबे स्वर में कहा कि लोजपा के कारण उनके विधानसभा सीट पर कुछ हद तक असर देखने को मिला. हालांकि, ज्यादातर जदयू नेताओं ने लोजपा के असर को नकार दिया.
स्टोरी हाइलाइट्स:-
- जदयू के वरीय नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं नीतीश कुमार
- मंत्री श्रवण कुमार और बाहुबली विधायक पप्पू पांडे भी मौजूद
- जदयू के विजयी प्रत्याशी और हारे हुए उम्मीदवार भी मीटिंग में मौजूद
- कई विधायकों ने लोजपा के असर को किया स्वीकार
- अधिकर जदयू विधायकों ने लोजपा के असर को नकारा
- दीपावली के बाद सरकार गठन को लेकर फिर होगी बैठक
- 16 नवंबर को शपथ ले सकते हैं सीएम नीतीश कुमार
जदयू कार्यालय में नीतीश कुमार पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर विचार-विमर्श कर रहे हैं. बैठक में भाग लेने आए मंत्रियों और नए विधायकों ने भी बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का असर हुआ और जनता ने उन्हें जीत कर भेजा है. लेकिन कई विधायकों ने पार्टी में अंतर्विरोध की बात भी कही एमएलसी से विधायक बने मनोज यादव ने कहा की पार्टी के सांसद ने ही उनको हराने की कोशिश की, जिसकी शिकायत वे सीएम नीतीश से करेंगे.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो कार्य किया, उसके असर के कारण एनडीए को बहुमत मिला है. वहीं, बाहुबली विधायक पप्पू पांडे ने कहा कि हम जनता के बाहुबली हैं. जनता ने विकास के मुद्दे पर ही विजयी बनाया है.
बाजपट्टी से चुनाव हारने वाली रंजू गीता ने कहा की पहली बार किसी दल विशेष के लोगों ने विरोध किया. जिस कारण उनकी हार हुई है. पार्टी कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीटिंग शुरू करने से पहले सबका अभिवादन स्वीकार भी किया.
16 नवंबर को नई सरकार के गठन की संभवना
गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के बाद सूबे में सरकार बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. सभी दल अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं. बीजेपी दीपावली के बाद बैठक करेगी और 16 नवंबर को बिहार में नई सरकार का गठन होगा. बीजेपी और जदयू के वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी हो रही है. गुरुवार को भी नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की बैठक हुई है. सुशील मोदी के दिल्ली जाने की भी खबर है. दिल्ली में मंत्रीमंडल गठन को लेकर चर्चा होगी.