पटनाः बिहार के पटना में अंबेडकर जयंती मनाई गई. शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सीएम नीतीश कुमार ने माल्यार्पण किया. इस दौरान श्रद्दा सुमन अर्पित कर बाबा साहेब को नमन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के अलावे शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर सहित कई नेता और अधिकारी शामिल रहे. जयंती समारोह को लेकर पटना में सांसकृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूचना प्रसारण विभाग के कलाकारों ने गायन भी प्रस्तुत किया.
यह भी पढ़ेंः Ambedkar Jayanti: अंबेडकर जयंती आज, बाबा साहब के सम्मान में JDU की ओर से कई बड़े कार्यक्रम
पूरे बिहार में भीम चौपालः बता दें कि बाबा साहेब आंबेडकर का 132वीं जयंती के मौके पर शुक्रवार को जदयू की ओर से पूरे बिहार में भीम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. बिहार के विभिन्न जिले में पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. गुरुवार की शाम जदयू कार्यकर्ताओं ने दीपोत्सव मनाया था. बाबा साहेब की प्रतिमा के पास 1320 दिए जलाए थे. पटना के साथ साथ पूरे बिहार में भी दीपोत्सव मनाया गया था.
इस का कार्यक्रम खासः बता दें कि इस बार अंबेडकर जयंती बिहार में खास तरीके मनाई जा रही है. ऐसे हर साल जदयू की ओर से पार्टी कार्यालय में जयंती मनाई जाती थी, लेकिन इस बार बड़े स्तर पर पूरे बिहार में जयंती को लेकर कार्यक्रम हो रहा है. दरअसल, अंबेडकर जयंती के बहाने नीतीश कुमार दलित वोटर को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले भी जदयू की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती भी धूमधाम से मनाई गई थी, जिसमें राजपूत वोटर को लुभाने की कोशिश की गई थी.
लोकसभा चुनाव ही लक्ष्यः बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यह कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि बिहार में 40 लोकसभा सीट में 6 सीट दलित कोटे से आता है और 16 प्रतिशत मतदादा भी दलित वर्ग से आते हैं. ऐसे में जदयू की ओर से दलित वोटर को लुभाने की पूरी कोशिश की जा रही है. जदयू के अवाला, RJD, RLJD, BJP की ओर से भी जयंती समारोह मनाया जा रहा है.