पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के पत्र को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने साफ किया है कि उनको कोई पत्र नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे कहां पत्र लिखते हैं, मीडिया के लिए पत्र लिखते हैं. सीएम ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर कहता हूं यदि मुझे लिखेंगे तो मैं जरूर पढूंगा.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने फिर लिखा CM नीतीश को पत्र, पीएम मोदी से फिर मिलने के लिए कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ (Flood) को लेकर बिहार सरकार तो लगातार काम कर ही रही है. हमलोग लगातार बैठक कर रहे हैं. मंत्रियों को भी जिलों में भेजकर पूरी रिपोर्ट तैयार की गई है और केंद्र की टीम आकर भी रिपोर्ट ले गई है. यदि किसी को कुछ कमी लगती है तो उन्हें जरूर हमें बताना चाहिए.
मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने हाथ जोड़ते हुए कहा कि यदि मुझे लिखेंगे तो मैं जरूर पढूंगा, लेकिन नेता प्रतिपक्ष मुझे कोई पत्र लिखते कहां हैं, वो तो मीडिया के लिए पत्र लिखते हैं. हां अगर वो मुझे पत्र लिखेंगे तो जरूर पढ़ूंगा.
ये भी पढ़ें: 'लेटर की राजनीति' से तेजस्वी को नहीं होगा कोई फायदा: श्रवण कुमार
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ को लेकर बिहार सरकार शुरू से कार्य कर रही है और जो भी संभव है, सब कुछ किया जा रहा है. खुद पूरे दिन बैठक कर समीक्षा की है और मंत्रियों को भी जिलों में भेजा है. केंद्र की टीम आकर रिपोर्ट ले गई है, जो भी मदद करना है केंद्र मदद करेगी और प्रधानमंत्री से जहां तक मिलने की बात है उसकी तो हमेशा जरूरत है नहीं. सीएम ने कहा कि 2007 में हम लोगों ने जरूर मिलकर प्रधानमंत्री को भी देखने के लिए कहा था. हालांकि बहुत मदद उस समय नहीं मिली. मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर कहा कि एक ही पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं मिल रही है. हमने तो हर जगह जांच के लिए इसलिए कहा था.
"पत्र लिखते कहां हैं, ज्यादा तो मीडिया में ही आता है. हमको तो पत्र लिखेंगे तब ना हम पढ़ेंगे. हम हाथ जोड़कर एक बात बता देते हैं कि आप जब लेटर लिखिएगा हमको तभी हम पढ़ते हैं. अब ऐसे भेज दीजिएगा तो उसको क्या देखेंगे, मीडिया में तो आ ही जाता है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार