ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश ने लालू को फंसवाया, अब कुर्सी के लिए लगा रहे हैं मक्खन'- विजय सिन्हा का पलटवार - बिहार पॉलिटिक्स

चारा घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने की याचिका पर आज शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी. इस बीच आज एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार जानबूझकर बेचारे (लालू प्रसाद) को परेशान कर रही है. नीतीश के इस बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. पढ़ें विस्तार से.

विजय सिन्हा
विजय सिन्हा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2023, 3:35 PM IST

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

पटनाः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भाजपा द्वारा लालू प्रसाद को परेशान करनेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश की पार्टी पर लालू को फंसाने का आरोप लगाया. विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू यादव के परिवार से माफी मांगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः Fodder Scam: लालू यादव को नीतीश कुमार ने कहा 'बेचारा..' केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का लगाया आरोप

"आज मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भाजपा के लोग लालू जी को परेशान कर रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा लालू यादव के खिलाफ कई आवेदन दिलवाएं और आज अगर ईडी और सीबीआई की जांच लालू यादव और उनके परिवार के ऊपर चल रही है तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

लालू को मक्खन लगा रहे हैं नीतीश कुमारः विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल मक्खन लगा रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी कुर्सी चली जाएगी. यही कारण है कि बार-बार भारतीय जनता पार्टी पर कुछ से कुछ आरोप लगाकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव को मक्खन लगाने का काम कर रहे हैं. विपक्षी एकता को लेकर हो रहे बैठक पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कितना भी बैठक कर लें दौड़ लगा लें कुछ होने वाला नहीं है.

कार्यकर्ताओं को सरेआम थप्पड़ मारते हैंः जब उनसे पूछा गया कि तेज प्रताप यादव कहते हैं कि आरएसएस और बीजेपी के लोग लफंगा है तो उन्होंने कहा कि उस कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कौन वंशवादी है और कौन भ्रष्टाचारी है यह बात जनता जानती है. इन लोगों का जो वीडियो सामने आता है उससे स्पष्ट हो जाता है कि यह लोग कुछ नहीं जानते हैं यह सिर्फ अपने वंश के लोगों को पहचानते हैं. सरेआम पार्टी के कार्यकर्ताओं पर थप्पड़ चलाते नजर आते हैं.

विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष.

पटनाः बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने भाजपा द्वारा लालू प्रसाद को परेशान करनेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने नीतीश की पार्टी पर लालू को फंसाने का आरोप लगाया. विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू यादव के परिवार से माफी मांगनी चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः Fodder Scam: लालू यादव को नीतीश कुमार ने कहा 'बेचारा..' केंद्र सरकार पर जानबूझकर तंग करने का लगाया आरोप

"आज मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि भाजपा के लोग लालू जी को परेशान कर रहे हैं. यह पूरी तरह से गलत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा लालू यादव के खिलाफ कई आवेदन दिलवाएं और आज अगर ईडी और सीबीआई की जांच लालू यादव और उनके परिवार के ऊपर चल रही है तो इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष

लालू को मक्खन लगा रहे हैं नीतीश कुमारः विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आजकल मक्खन लगा रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि उनकी कुर्सी चली जाएगी. यही कारण है कि बार-बार भारतीय जनता पार्टी पर कुछ से कुछ आरोप लगाकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू यादव को मक्खन लगाने का काम कर रहे हैं. विपक्षी एकता को लेकर हो रहे बैठक पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कितना भी बैठक कर लें दौड़ लगा लें कुछ होने वाला नहीं है.

कार्यकर्ताओं को सरेआम थप्पड़ मारते हैंः जब उनसे पूछा गया कि तेज प्रताप यादव कहते हैं कि आरएसएस और बीजेपी के लोग लफंगा है तो उन्होंने कहा कि उस कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कौन वंशवादी है और कौन भ्रष्टाचारी है यह बात जनता जानती है. इन लोगों का जो वीडियो सामने आता है उससे स्पष्ट हो जाता है कि यह लोग कुछ नहीं जानते हैं यह सिर्फ अपने वंश के लोगों को पहचानते हैं. सरेआम पार्टी के कार्यकर्ताओं पर थप्पड़ चलाते नजर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.