ETV Bharat / state

नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हुए : शक्ति सिंह यादव

बिहार में शराबबंदी कानून को आज लागू हुए 5 साल पूरे हो चुके हैं. ऐसे में विपक्ष ने सीएम नीतीश को जमकर घेरा है. राजद नेता शक्ति सिंह ने शराबबंदी को फेल करार दिया है.

patna
राजद नेता शक्ति सिंह यादव
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 2:52 PM IST

पटना: आज 1 अप्रैल को बिहार में शराबबंदी लागू हुए 5 साल हो गए हैं. एक ओर जहां सरकार की ओर से इसे बड़ा सामाजिक बदलाव बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 5 सालों में जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला अब तक रुका नहीं है. ऐसे में शराबबंदी के पांच साल पूरे होने पर विपक्ष ने सरकार को जहरीली शराब से होने वाली मौतों के मामले पर घेरा है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने नवादा में होली के दिन हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार फिर से बिहार में शराबबंदी की पोल खुल गई है.

इसे भी पढ़े: मांझी ने मिलाया विपक्ष के सुर में सुर, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार की जरूरत

राजद नेता ने शराबबंदी को बताया फेल
राजद नेता ने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण में सारा खेल चल रहा है. गरीब को पकड़कर जेल में डाला जाता है, लेकिन बड़ी मछलियों को हाथ भी नहीं लगाया जाता. राजद नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. उन्हें खुद इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए. शक्ति सिंह ने कहा कि सीएम को जवाब देना चाहिए कि आखिर जिस जिले में इस तरह की घटना हुई है, उसके डीएम और एसपी पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई, उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं किया गया.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की घोषणा की थी. 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराब बंदी लागू हुई. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में गोपालगंज, मुंगेर, कैमूर और नवादा समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की घटनाएं हुई हैं.

पटना: आज 1 अप्रैल को बिहार में शराबबंदी लागू हुए 5 साल हो गए हैं. एक ओर जहां सरकार की ओर से इसे बड़ा सामाजिक बदलाव बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ 5 सालों में जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला अब तक रुका नहीं है. ऐसे में शराबबंदी के पांच साल पूरे होने पर विपक्ष ने सरकार को जहरीली शराब से होने वाली मौतों के मामले पर घेरा है. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने नवादा में होली के दिन हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार फिर से बिहार में शराबबंदी की पोल खुल गई है.

इसे भी पढ़े: मांझी ने मिलाया विपक्ष के सुर में सुर, कहा- शराबबंदी पर पुनर्विचार की जरूरत

राजद नेता ने शराबबंदी को बताया फेल
राजद नेता ने आरोप लगाया कि सत्ता संरक्षण में सारा खेल चल रहा है. गरीब को पकड़कर जेल में डाला जाता है, लेकिन बड़ी मछलियों को हाथ भी नहीं लगाया जाता. राजद नेता ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. उन्हें खुद इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए. शक्ति सिंह ने कहा कि सीएम को जवाब देना चाहिए कि आखिर जिस जिले में इस तरह की घटना हुई है, उसके डीएम और एसपी पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई, उन्हें बर्खास्त क्यों नहीं किया गया.

देखें वीडियो

आपको बता दें कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री ने शराबबंदी की घोषणा की थी. 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराब बंदी लागू हुई. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में गोपालगंज, मुंगेर, कैमूर और नवादा समेत कई जगहों पर जहरीली शराब से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की घटनाएं हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.