पटनाः दिल्ली मुख्यमंत्री आवास के सौंदर्यीकरण पर कथित रूप से 45 करोड़ रुपये खर्च करने को लेकर देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा लगातार केजरीवाल पर हमलावर है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सीएम के सरकारी आवास पर सौंदर्यीकरण के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है. वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रही है. अब इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अरविंद केजरीवाल का साथ दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal : 'कितनी इज्जत है उनकी, समय पर जवाब देंगे'.. केजरीवाल के CBI समन पर बोले नीतीश
"जो दिल्ली में जीता हो और दूसरे राज्यों में भी जीत रहा हो उसके ऊपर यही सब आलोचना शुरू हुई है. जहां-जहां जो लोग मजबूत हैं उन पर इसी तरह का क्रिटिसिज्म होते रहता है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
केंद्र सरकार की आलोचनाः बता दें कि इससे पहले भी जब अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने समन दिया था उस समय भी जदयू के वरिष्ठ नेताओं केंद्र सरकार की आलोचना की थी. नीतीश कुमार ने सीबीआई की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें बुलाया है जवाब देंगे ही लेकिन मुझे लगता है ये सब गलत चीज है. ललन सिंह ने खुलकर केंद्र सरकार के विरोध में बयान दिया था और ट्वीट किया था. आज जब अरविंद केजरीवाल के करोड़ों रुपए के बंगले में रहने पर आलोचना हो रही है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका बचाव करते दिख रहे हैं.
विपक्षी एकजुटता की मुहिमः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछली बार दिल्ली दौरे पर गये थे तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी. विपक्षी एकजुटता को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे से मिलने के बाद मिले थे. अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार की तारीफ की थी और विपक्षी एकजुटता के प्रयास का समर्थन किया था.