पटना : बिहार में सियासी बयानबाजियों का दौर फिर से शुरू हो गया है. अभी सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जो बयान दिया था, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने उस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की भाषा जनता देख रही है और 2024 में वक्त आने पर उनको सबक सीखा देगी. उनको जनादेश तो मिला नहीं है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 'ये लोग काम नहीं करते, सिर्फ बोलते रहते हैं'.. नीतीश कुमार का पीएम मोदी पर बड़ा हमला
'जनता सब देख रही है' : विजय सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार को सबसे पहले जनता को यह बताना चाहिए कि जिस भ्रष्टाचार का विरोध कर वह सत्ता में आए थे, फिर उसी के गोद में कैसे चले गए. नीतीश कुमार सहमे हुए हैं. क्योंकि उन्हें डर है कि जनता उनका कारनामा समझ गई है. समय आने पर जनता उन्हें सत्ता से बाहर करेगी. इसी डर से वह अनाप-शनाप बोलने लगे हैं. जनता देख रही है कि वह किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं और किस तरह से वह बिहार में राजनीति कर रहे हैं.
"ये लोग डरे-सहमें है और भयभीत हैं. इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. जहां तक कांग्रेस की बात है तो वह आजादी के 75 साल बाद भी प्यार-मोहब्बत क्या, नफरत और उन्माद का भाव फैला रहे हैं."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष
कांग्रेस की महिला विधायक के बयान की निंदी की : विजय सिन्हा ने कांग्रेस के महिला विधायक के बयान को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस की महिला विधायक का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस के लोगों का यही व्यवहार देश की जनता बर्दाश्त नहीं करती है. राहुल गांधी सदन में रहने लायक नहीं हैं. क्योंकि उनका व्यवहार कब किस तरह का हो जाए वह किसी को पता नहीं है और आज कांग्रेस के महिला विधायक उनको लेकर जो बात कह रही हैं, इस बयान की निंदा करता हूं. बयान में साफ-साफ महिला का अपमान झलक रहा है.