पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. कोरोना संक्रमण का असर मुख्यमंत्री के बैठकों पर भी पड़ा है. कैबिनेट की बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही की जा रही है. पिछले सप्ताह भी मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही कैबिनेट की बैठक की थी.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में परेशान हैं राजधानी के ऑटो चालक, पेट नहीं भर रहा और किस्त चुकाने की सता रही है चिंता
कई एजेंडों पर लगेगी मुहर
आज 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट की बैठक में आज कई एजेंडे पर मुहर लगेगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. नीतीश कुमार सीएम आवास से बैठक करेंगे. सभी मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे.
रोजगार पर भी सरकार का फोकस
अभी सरकार का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण की रोकथाम और वैक्सीनेशन पर है. साथ ही लोगों को अधिक से अधिक रोजगार मिले, उस पर भी फोकस है.
यह भी पढ़ें - रोजगार सृजन और कम्युनिटी किचन को लेकर CM की समीक्षा बैठक, कहा- जो काम मांगेगा उसे रोजगार देंगे
यह भी पढ़ें - CM ने जिलाधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश, सामुदायिक किचन पर भी जोर