पटना: भवन निर्माण विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये. इस कार्यक्रम में राज्यपाल भी उपस्थित थे. लेकिन बिहार में खरमास के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा शुरू है. ऐसे में मुख्यमंत्री के राजभवन दौरे से यह चर्चा फिर जोर पकड़ने लगी है.
मंत्रिमंडल विस्तार पिछले 2 महीने से लटका है
भवन निर्माण विभाग की ओर से राजभवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ऐसे तो राजभवन में इस तरह के कार्यक्रम होते नहीं हैं. लेकिन राजभवन से ही पांच प्रतिमाओं का अनावरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए मुख्यमंत्री के राजभवन जाने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार की भी चर्चा शुरू हो गई. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पिछले 2 महीने से लटका हुआ है. खरमास के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही गई थी. ऐसे में मुख्यमंत्री के राजभवन दौरे से मंत्रिमंडल विस्तार पर कयास लगने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- शराब तस्करी का नया तरीका: पिकअप वैन पर जनरेटर का डिजाइन बनाकर छिपाई गई शराब
कार्यक्रम में पहुंचे सीएम
ऐसे राजभवन और मुख्यमंत्री सचिवालय दोनों जगह से यही कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री केवल कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. राज्यपाल ने बख्तियारपुर में पांच महानुभावों की प्रतिमा का अनावरण किया. राजभवन से निकलने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत नहीं की बल्कि सीधे मुख्यमंत्री आवास चले गए.