पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बयान के बाद से बिहार की राजनीति में खलबली मची है. उन्होंने कहा था कि देश को 1947 में नहीं संपूर्ण क्रांति के बाद 1977 में गठित सरकार से ही सही मायने में आजादी मिली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पढ़ें- कौन होगा I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक? नीतीश कुमार ने किया खुलासा
'सम्राट चौधरी इललीगल'- नीतीश कुमार: बता दें कि आज समाजवादी नेता उपेंद्रनाथ वर्मा की पुण्यतिथि है. इस मौके पर श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में राजकीय समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उन लोगों की बात पर हम ध्यान ही नहीं देते हैं. आजादी कब हुआ उनको मालूम नहीं है.
"जिसको आजादी की बात मालूम नहीं है समझ जाइये वह कितना इललीगल है. इसलिए छोड़िए उन सब चीजों को उन सब का कोई वैल्यू है क्या?"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
'इतिहास बदलने की कोशिश': मुख्यमंत्री के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सम्राट चौधरी के बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 15 अगस्त सब लोग मनाते हैं. आखिर क्यों लोग झंडा फहराते हैं. उन्होंने सम्राट चौधरी को लेकर कहा कि वह बकवास वाली बात करते हैं. सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश करते हैं.बता दें कि कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित उपेंद्रनाथ वर्मा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी पहुंचे थे. साथ ही राजद और जदयू के कई नेता भी शामिल हुए.
"कुछ भी इन लोगों को कहना है. 15 अगस्त पूरा देश मनाता है. मुद्दे की बात नहीं करते हैं. इतिहास को किसी तरीके से बदलने की कोशिश की जा रही है. इनकी बातों से ना कोई फक्र पड़ता है और कोई सुनेगा तो हंसेगा."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
क्या कहा था सम्राट चौधरी ने?: बीते दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा था कि देश को आजादी 1947 में नहीं बल्कि जेपी आंदोलन के बाद मिली थी. सम्राट चौधरी के इस बयान पर सियासत जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तो सम्राट चौधरी के जनरल नॉलेज पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.