पटना: राजधानी के कई इलाकों में बारिश का पानी जमा हुआ है. वहीं, सीएम नीतीश कुमार हालातों का जायजा लेने खुद सड़क पर उतर आए. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की.
मंगलवार की शाम को सीएम नीतीश कुमार पटना की सड़कों पर उतरे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जलभराव की स्थिति को जाना. वहीं, उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पानी निकालने की बात कही. इस दौरान सीएम लोगों को आश्वासन देते दिखाई दिए.
लोगों से जानी समस्या
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक देर शाम श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां उन्होंने सामग्री आपूर्ति, भंडारण और पैकेजिंग का जायजा लिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सैदपुर के जल जमाव वाले क्षेत्र और सैदपुर सम्प हाउस का निरीक्षण किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित लोगों से की मुलाकात की. जहां लोगों ने अपनी समस्या सीएम को बताई. सीएम नीतीश ने पीड़ितों से धैर्य रखने की अपील की.
सैदपुर नाला से राजेंद्र नगर और आसपास का पानी बाहर निकलता है. मौजूदा समय में राजेंद्र नगर में जलजमाव से स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है. सरकार समस्या को लेकर सतर्क नजर आ रही है.