पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इको फ्रेंडली कार से पहली बार विधानसभा पहुंचे. बिहार में यह पहली इको फ्रेंडली कार है. मुख्यमंत्री के काफिले में इस तरह के 2 कार रखे गये हैं.
इस तरह के कार खरीद पर सब्सिडी
मुख्यमंत्री के इको फ्रेंडली कार्ड से विधानसभा पहुंचने के बाद हलचल बढ़ गई. लोगों में जिज्ञासा हुआ कि आखिरकार कार में क्या खूबी है. फिर परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैटरी से चलने वाले इस कार से पोल्यूशन नहीं होगा. यह अपने तरह की बिहार में पहली कार है. साथ ही सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के कार पर सरकार टैक्स में भी छूट देगी.
क्या है खासियत
कार के बारे में बताया जाता है कि टाटा कंपनी ने इस कार को तैयार किया गया है. कंपनी के पुणे प्लांट से इस कार को लाया गया है और इसकी कीमत 12 लाख से अधिक है. साथ ही इस कार की खासीयत के बारे में बताया जाता है कि यह कार 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी.