ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने पर भड़के नीतीश, कहा- पहले क्या होता था - बिहार में हत्या

नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि अपराध पर कार्रवाई हो रही है, यह भूलना नहीं चाहिए. रूपेश कुमार की हत्या बेहद दुखद है. मामले की जांच हो रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि अपराधी क्या किसी से परमिशन लेकर अपराध करता है.

nitish kumar
nitish kumar
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 6:51 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए प्रश्न पर पत्रकारों पर ही भड़क गए. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बिहार अपराध के मामले में देश में 23वें नंबर पर है. जो अपराध करते हैं, उन्हें निश्चित रूप से पकड़ा जाता है.

इस क्रम में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को ही नसीहत देते हुए कहा कि पहले क्या होता था, उसे भी याद कर लीजिए. उन्होंने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि वर्ष 2005 के पहले पति-पत्नी के राज में काफी हिंसा और अपराध होते थे, उस पर भी ध्यान दे दीजिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कानून व्यवस्था के सवाल पर इस तरह भड़के CM नीतीश, देखें VIDEO

पटना में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा. एक-एक चीज की जांच चल रही है. मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है.
पढ़ें:16 साल बाद भी 2005 पर अटकी है नीतीश की सूई, हर सवाल पर एक ही जवाब

उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे कोई न कोई कारण होता है, पुलिस उसी की जांच कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद पुलिस महानिदेशक से इस संदर्भ में बात की है और उन्होंने बताया है कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि अगर आप में से किसी को भी थोड़ी बहुत कुछ भी जानकारी है वह पुलिस के साथ जरूर शेयर करें ताकि इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द हो सके.

ये भी पढ़ें: सवाल सुन भड़क गए 'साहब'! 'तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?'

बता दें कि पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया कि सीएम नीतीश कुमार सत्ता नहीं संभाल पा रहे हैं. लिहाजा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

'रूपेश सिंह की हत्या बिहार सरकार और नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती है. खुलेआम अपराधियों ने बीच शहर में हत्या कर दी और अभी तक इसका सुराग नहीं मिल पाया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए नीतीश कुमार को आत्ममंथन करना चाहिए और इस तरह से गुस्सा कर वह अपने सुशासन पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं. मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नीतीश कुमार से सरकार नहीं चल पा रही तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार के तमाम आला अफसर बंद कमरों में बैठकर समय गुजारते हैं और अपराधी खुलेआम हत्याएं करते फिर रहे हैं. सीएम का इकबाल समाप्त हो गया है और अब पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर वह उन पर ही कार्रवाई करने की बात कहने लगे हैं. इससे साफ दिखता है कि अब वह सरकार चलाने के लायक नहीं है'.-अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पत्रकारों द्वारा राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे गए प्रश्न पर पत्रकारों पर ही भड़क गए. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बिहार अपराध के मामले में देश में 23वें नंबर पर है. जो अपराध करते हैं, उन्हें निश्चित रूप से पकड़ा जाता है.

इस क्रम में मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को ही नसीहत देते हुए कहा कि पहले क्या होता था, उसे भी याद कर लीजिए. उन्होंने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि वर्ष 2005 के पहले पति-पत्नी के राज में काफी हिंसा और अपराध होते थे, उस पर भी ध्यान दे दीजिए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: कानून व्यवस्था के सवाल पर इस तरह भड़के CM नीतीश, देखें VIDEO

पटना में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा. एक-एक चीज की जांच चल रही है. मुझे पुलिस पर पूरा भरोसा है.
पढ़ें:16 साल बाद भी 2005 पर अटकी है नीतीश की सूई, हर सवाल पर एक ही जवाब

उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे कोई न कोई कारण होता है, पुलिस उसी की जांच कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद पुलिस महानिदेशक से इस संदर्भ में बात की है और उन्होंने बताया है कि पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में जुटी हुई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि अगर आप में से किसी को भी थोड़ी बहुत कुछ भी जानकारी है वह पुलिस के साथ जरूर शेयर करें ताकि इस मामले का खुलासा जल्द से जल्द हो सके.

ये भी पढ़ें: सवाल सुन भड़क गए 'साहब'! 'तुम इतना जो झल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो?'

बता दें कि पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की मंगलवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

सीएम नीतीश कुमार के बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया कि सीएम नीतीश कुमार सत्ता नहीं संभाल पा रहे हैं. लिहाजा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

'रूपेश सिंह की हत्या बिहार सरकार और नीतीश कुमार के लिए बड़ी चुनौती है. खुलेआम अपराधियों ने बीच शहर में हत्या कर दी और अभी तक इसका सुराग नहीं मिल पाया है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके लिए नीतीश कुमार को आत्ममंथन करना चाहिए और इस तरह से गुस्सा कर वह अपने सुशासन पर ही सवाल खड़ा कर रहे हैं. मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'नीतीश कुमार से सरकार नहीं चल पा रही तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. नीतीश कुमार के तमाम आला अफसर बंद कमरों में बैठकर समय गुजारते हैं और अपराधी खुलेआम हत्याएं करते फिर रहे हैं. सीएम का इकबाल समाप्त हो गया है और अब पत्रकारों के सवाल पूछे जाने पर वह उन पर ही कार्रवाई करने की बात कहने लगे हैं. इससे साफ दिखता है कि अब वह सरकार चलाने के लायक नहीं है'.-अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

Last Updated : Jan 15, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.