ETV Bharat / state

नीतीश सरकार ने छठ में दिया जोर का झटका, दूध समेत कई उत्पाद हुआ महंगा - कम्फेड

कम्फेड ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि साल 2017 से दूध और दूध उत्पाद में वृद्धि नहीं की गई थी. ट्रांसपोर्टेशन, पॉलीथिन और अन्य वस्तुओं के मुल्यों में वृद्धि के कारण दूध के दर में इजाफा किया गया है.

नीतीश सरकार
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:59 PM IST

पटनाः नीतीश सरकार ने छठ महापर्व के मौके पर लोगों को जोर का झटका दिया है. मंहगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब दूध खरीदने में जेब ढीली करनी पड़ेगी. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन यानी कम्फेड ने दूध के दामों में इजाफा किया है.

यह इजाफा दो रुपये प्रति लीटर की दर से किया गया है. बढ़े दाम का प्रभाव शनिवार यानी 2 नवम्बर से लागू होगा. बिहार में दूध समेत दूध उत्पाद के दाम में वृद्धि की गई है. घी, मक्खन, पनीर, मिल्क केक, गुलाबजामुन, बालूशाही के दाम में वृद्धि की गई है. वहीं, दही, छाछ, लस्सी के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

PATNA
बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन

2017 के बाद बढ़े हैं दूध के दाम
दूसरी तरफ जानवरों के आहार के दाम में भी इजाफा किया गया है. यह इजाफा तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से की गई है. कम्फेड ने दरों में वृद्धि को किसानो और दूध उत्पादकों के हित में बताया है. कम्फेड से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि साल 2017 से दूध और दूध उत्पाद में वृद्धि नहीं की गई थी. ट्रांसपोर्टेशन, पॉलीथिन अन्य वस्तुओ के मुल्यों में वृद्धि के कारण दूध के दर में इजाफा किया गया है. इसके साथ ही दूध उत्पादकों को 1.26 प्रति लीटर के दर से फायदा मिलेगा.

PATNA
दूध का स्टॉल

नया दर इस प्रकार है

  • फूल क्रीम दूध 50 रुपये प्रति लीटर जबकि हाफ लीटर का दाम 25 रुपया
  • स्टैंडर्ड का दाम 43 रुपये प्रति लीटर वहीं हाफ लीटर की कीमत 22 रुपया
  • गाय दूध 41 प्रतिलीटर जबकि आधा लीटर का दाम 21 रुपया
  • टोंड मिल्क 39 रुपये प्रतिलीटर, हॉफ लीटर 20 रुपया
  • डबल टोंड 35 रुपये प्रतिलीटर, हाफ लीटर 18 रुपया
  • टी स्पेशल 38 रुपये प्रतिलीटर, 19 रुपये में हाफ लीटर

बता दें कि बिहार से बाहर जाने वाले दूध के दाम में भी वृद्धि की गई है. झांरखण्ड समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में सुधा का दूध सप्लाई होता है.

पटनाः नीतीश सरकार ने छठ महापर्व के मौके पर लोगों को जोर का झटका दिया है. मंहगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब दूध खरीदने में जेब ढीली करनी पड़ेगी. बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन यानी कम्फेड ने दूध के दामों में इजाफा किया है.

यह इजाफा दो रुपये प्रति लीटर की दर से किया गया है. बढ़े दाम का प्रभाव शनिवार यानी 2 नवम्बर से लागू होगा. बिहार में दूध समेत दूध उत्पाद के दाम में वृद्धि की गई है. घी, मक्खन, पनीर, मिल्क केक, गुलाबजामुन, बालूशाही के दाम में वृद्धि की गई है. वहीं, दही, छाछ, लस्सी के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

PATNA
बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन

2017 के बाद बढ़े हैं दूध के दाम
दूसरी तरफ जानवरों के आहार के दाम में भी इजाफा किया गया है. यह इजाफा तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से की गई है. कम्फेड ने दरों में वृद्धि को किसानो और दूध उत्पादकों के हित में बताया है. कम्फेड से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि साल 2017 से दूध और दूध उत्पाद में वृद्धि नहीं की गई थी. ट्रांसपोर्टेशन, पॉलीथिन अन्य वस्तुओ के मुल्यों में वृद्धि के कारण दूध के दर में इजाफा किया गया है. इसके साथ ही दूध उत्पादकों को 1.26 प्रति लीटर के दर से फायदा मिलेगा.

PATNA
दूध का स्टॉल

नया दर इस प्रकार है

  • फूल क्रीम दूध 50 रुपये प्रति लीटर जबकि हाफ लीटर का दाम 25 रुपया
  • स्टैंडर्ड का दाम 43 रुपये प्रति लीटर वहीं हाफ लीटर की कीमत 22 रुपया
  • गाय दूध 41 प्रतिलीटर जबकि आधा लीटर का दाम 21 रुपया
  • टोंड मिल्क 39 रुपये प्रतिलीटर, हॉफ लीटर 20 रुपया
  • डबल टोंड 35 रुपये प्रतिलीटर, हाफ लीटर 18 रुपया
  • टी स्पेशल 38 रुपये प्रतिलीटर, 19 रुपये में हाफ लीटर

बता दें कि बिहार से बाहर जाने वाले दूध के दाम में भी वृद्धि की गई है. झांरखण्ड समेत अन्य पड़ोसी राज्यों में सुधा का दूध सप्लाई होता है.

Intro:Body:

nitish


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.