पटना: बिहार सरकार एक्शन मोड में आ गई है. मंत्रियों के शपथ लेने के साथ ही सरकार सक्रिय दिख रही है. मुख्य सचिव ने राज्य के सभी प्रधान सचिव और सचिव को क्षेत्र में जाकर जनता की शिकायतें सुनने का निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया गया है कि अधिकारी 2 दिनों तक फील्ड में रहेंगे और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं और शिकायतों का निदान करके आएंगे.
एक्शन में सरकार
यह सारी कवायद निचले स्तर तक का फीडबैक लेने और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए की जा रही है. ताकि उन तमाम शिकायतों को दूर किया जा सके जो फीडबैक सिस्टम के दुरुस्त ना होने कारण सरकार तक नहीं पहुंच पा रही है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश में कहा है सरकार का जोर न्याय के साथ विकास का है इसके लिए प्रशासन को और अधिक संवेदनशील बनाया जा रहा है.
दो दिन जनता के बीच अधिकारियों को रहने का निर्देश
निर्देश दिया गया है कि सभी प्रधान सचिव और सचिव बुधवार और गुरुवार को क्षेत्र में भ्रमण करेंगे. विभागीय कार्यों का निरीक्षण और समीक्षा करेंगे इसके बाद सोमवार मंगलवार और शुक्रवार को मुख्यालय में कार्य करेंगे. मुख्यालय स्तर पर बैठ कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग इन्हीं 3 दिनों में होगी शुक्रवार को आम लोगों से मिलने का समय रहेगा. सरकार इसे कई माध्यमों से प्रचारित भी कराएगी.