पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता मे कैबिनेट की अहम बैठक हुई. इस बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है. बैठक में शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में कई एजेंडों पर मुहर लगी है.
छात्रों को मिलने वाले स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड नियम में संसोधन पर कैबिनेट की हरी झंडी दी जा चुकी है. वहीं, सूखे की स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं.
बैठक के में इन एजेंडों पर लगी मुहर
- पॉलिटिकल कालेज में गर्ल्स और बॉयज होस्टल का होगा निर्माण. इसके लिए हॉस्टल के लिए राशि स्वीकृत.
- सूखे से निपटने की कवायद में डीजल अनुदान के लिए 300 करोड़ की राशि स्वीकृत.
- इथेनॉल उत्पादन के लिए कैबिनेट की मिली मंजूरी.
- फसल सहायता योजना में बड़ा बदलाव किया गया है. किसानों को कम से कम पांच सौ रुपए देने का हुआ प्रावधान किया गया है.
- पूर्ववर्ती बिहार विद्युत बोर्ड के ऋण के बकाए की भुगतान के लिए 757 करोड़ मंजूर किये गए हैं. एनटीपीसी को यह भुगतान किया जाएगा.
-
बिहार में सुखाड़ की आशंका, सीएम के बाद सूबे के कृषि मंत्री ने भी जताई चिंता https://t.co/tKWS30JWpa
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार में सुखाड़ की आशंका, सीएम के बाद सूबे के कृषि मंत्री ने भी जताई चिंता https://t.co/tKWS30JWpa
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 2, 2019बिहार में सुखाड़ की आशंका, सीएम के बाद सूबे के कृषि मंत्री ने भी जताई चिंता https://t.co/tKWS30JWpa
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 2, 2019
-
- 10 इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित होगा हॉस्टल.
- 12 बॉयज और नौ गर्ल्स हॉस्टल के 336 करोड़ रुपए मंजूर.
- राज्य के 12 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बनेगा बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल.
- 18 बॉयज और 16 गर्ल्स हॉस्टल के लिए 520 करोड़ की दी गई मंजूरी.
- 35 हजार रुपये तक का लैपटाप छात्रों को मिलेगा.
- 4 लाख का मिलता है क्रेडिट कार्ड
- 4 फीसदी और लड़कियों ,विकलांगो, ट्रांसजेंडरों को 1 फीसदी पर लोन की सुविधा.