पटना: अब सरकारी सेवकों को प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के पांच मौके मिलेंगे. इससे पहले तक तीन अटेम्प्ट का प्रावधान था. यह फैसला नीतीश कैबिनेट की बैठक में लिया गया. इसके अलावा बिहार में राज्य खेल प्राधिकरण का रास्ता भी साफ (State Sports Authority Will Be Formed In Bihar) हो गया है. कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दे दी है.
यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त, 12 एजेंडों पर लगी मुहर
कैबिनेट की बैठक में 12 एजेंडा पर मुहर: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 12 एजेंडा पर मुहर (12 Agenda Passed in Nitish Cabinet Meeting) लगी है. पीएमसीएच में ग्रीन केंद्र बिजली उप केंद्र की अधिष्ठापन के लिए 2 अरब 55 करोड़ 89 लाख 71 हजार स्कीम की स्वीकृति दी गई है. साथ ही बिहार खेल प्राधिकरण पटना के सुगम संचालन के लिए बायलॉज के प्रारूप एवं प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है.
इन फैसलों पर भी लगी मुहर: भागलपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग पढ़ाई के लिए 5 अतिरिक्त शैक्षणिक पद (सह-प्राध्यापक दो एवं सहायक प्राध्यापक तीन) और गया इंजीनियरिंग कॉलेज एवं दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में इंजीनियिंग पाठ्यक्रम के लिए 2-2 अतिरिक्त पद यानी कुल 9 शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.
वहीं दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में फायर टेक्नोलॉजी एवं सेफ्टी पाठ्यक्रम के लिए 12 अतिरिक्त शैक्षणिक पदों और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में इसी पाठ्यक्रम के लिए 6 अतिरिक्त शैक्षणिक पद समेत कुल 18 शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी.