ETV Bharat / state

Nitish Cabinet Expansion: महागठबंधन में रार, कब होगा कैबिनेट का विस्तार?

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 10:16 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 6:39 AM IST

जिस तरह से रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान के बाद महागठबंधन में बयानबाजी का दौर चल रहा है, उससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि नीतीश कैबिनेट का विस्तार अटक गया है. खरमास बाद भी कैबिनेट का विस्तार दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में कैबिनेट विस्तार पर लगा ग्रहण?

पटना : बिहार की राजनीति का अपना एक अलग मिजाज होता है. राजनीति उसी मिजाज पर चलती है, कब कौन सा मुद्दा ऊपर उछल जाए या नीचे गिर जाए कहा नहीं जा सकता. ताजा मामला बिहार की राजनीति से जुड़ा हुआ है. अरसे से सत्ता के गलियारों में यह बात तैर रही थी कि खरमास खत्म होते ही नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. खरमास के पहले ही रामचरितमानस पर ऐसा विवाद शुरू हुआ है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार की बातें कहीं रुक सी गई हैं.

ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: जदयू के दबाव के आगे नहीं झुकी राजद , महा संकट में महागठबंधन..



नीतीश मंत्रिमंडल की स्थिति: पिछले साल अगस्त में जब नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई तो उस वक्त केवल 2 लोगों ने ही शपथ ली थी. उसके बाद जब मंत्रिमंडल का गठन हुआ तो कुल 31 मंत्रियों ने शपथ लिया. इनमें सबसे ज्यादा मंत्री राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से बने थे. जदयू की तरफ से 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. कांग्रेस से दो और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की तरफ से एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली. जबकि निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी नीतीश कुमार के कैबिनेट में भी शामिल हुए.

बिहार में कितने मंत्री बन सकते हैं? : मंत्रिमंडल गठन के बाद राजद की तरफ से सुधाकर सिंह और कार्तिक सिंह अलग-अलग कारणों से अपना इस्तीफा दे चुके हैं. संविधान के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट हो या राज्य का मंत्रिमंडल कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या के 15 प्रतिशत से ज्यादा मंत्री नहीं बनाए जा सकते हैं. कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या को 15 से गुणा कर दिया जाए और उसके बाद 100 से भाग दे दिया जाए और फिर जो संख्या आए उतने ही सदस्य मंत्री बन सकते हैं.

अभी 5 और नए मंत्री ले सकते हैं शपथ: यानी बिहार में कुल 243 सीटें हैं. 243 विधायकों की संख्या के 15 फ़ीसदी ही मंत्री बनाए जा सकते हैं. 243 को 15 से गुणा करने पर 36.45 संख्या होती है और इसमें 100 से भाग देने पर परिणाम 36.45 आता है. इस प्रकार स्पष्ट है कि बिहार में 36 से ज्यादा मंत्री नहीं बनाए जा सकते हैं. राज्य मंत्री मंडल में अभी 31 मंत्री हैं. इसके हिसाब से अभी 5 मंत्री और बनाए जा सकते हैं. सारी कवायद इन 5 सीटों पर मंत्री बनाने को लेकर ही थी. लेकिन रामचरितमानस विवाद शुरू होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार थोड़े ठंडे बस्ते में चला गया है.

क्या है कांग्रेस की मांग: राज्य सरकार में अहम घटक दल के रूप में शामिल कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार का कार्य सीएम का होता है. वह जब आवश्यक समझेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. हालांकि असीत यह भी कहते हैं सरकार में कहीं कोई उठापटक नहीं है. कहीं कोई खींचतान नहीं है. किसी एक की बयानबाजी से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता है. सब कुछ तय है कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी मंत्रिमंडल विस्तार में 2 सीटों पर अपनी नजरें जमाए हुए हैं.

''कैबिनेट का विस्तार या किसी कैबिनेट में शामिल करना है या नहीं करना है? यह सब सीएम के विशेष अधिकार में आता है. समय भी सीएम तय करते हैं कि कब कैसे क्या करना है? इस पर किसी और की प्रतिक्रिया का कोई औचित्य नहीं बनता है. हाल के वक्त में भी मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम ने अपनी इन बातों को इस विषय पर रखा है. जब इससे जुड़े सवाल पूछे गए थे. आने वाले वक्त में सीएम सारी चीजें स्पष्ट कर देंगे.''- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू



सीएम-डिप्टी सीएम करेंगे तय: राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि यह सारी चीजें सीएम और डिप्टी सीएम तय करते हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार सीएम का विशेष अधिकार है. राजद महा गठबंधन सरकार में है. 7 दलों की हमारी सरकार मजबूती से चल रही है. अब मंत्रिमंडल विस्तार में कौन मंत्री बनेगा? यह सीएम और डिप्टी सीएम तय करेंगे.

शिक्षा मंत्री के विवादित बयान से अड़ंगा? : वरिष्ठ पत्रकार मनोज पाठक कहते हैं, राज्य में करीब एक महीने से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो रही है. खुद सीएम ने इस बात को स्वीकार किया है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इसे लेकर आरजेडी और कांग्रेस में गहमागहमी भी बनी हुई है. सब जानते हैं कि जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मंत्री परिषद के सदस्यों की संख्या कम रखी गई थी. उसी वक्त से यह कयास लगने लगे थे कि बीच में सीएम नीतीश कुमार मंत्री परिषद का विस्तार करेंगे. अभी हाल के दौर की राजनीति पर विचार किया जाए तो रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री के विवादास्पद बयान के बाद आरजेडी और जदयू के नेता आमने सामने नजर आ रहे हैं.

महागठबंधन के थिंकटैंक कर रहे मंथन: ऐसी स्थिति में हो सकता है कि कैबिनेट विस्तार करके इस दौर को ठंडा किया जाए या जो बयानबाजी चल रही है उस पर रोक लगाई जाए. कहा जा रहा है कि महागठबंधन के थिंक टैंक इस पर विचार भी कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात यह होगी कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जो नाखुश नेता हैं, वह कहीं फिर से राजनीतिक बयानबाजी को न शुरू कर दें. महागठबंधन के थिंकटैंक को यह देखना होगा. कैबिनेट का विस्तार रामचरितमानस के बाद के विवाद को ढंकने या कम करने के लिए हो और कहीं ऐसा न हो कि मंत्री परिषद के विस्तार के बाद नई बयानबाजी का दौर फिर न शुरू हो जाए.

बिहार में कैबिनेट विस्तार पर लगा ग्रहण?

पटना : बिहार की राजनीति का अपना एक अलग मिजाज होता है. राजनीति उसी मिजाज पर चलती है, कब कौन सा मुद्दा ऊपर उछल जाए या नीचे गिर जाए कहा नहीं जा सकता. ताजा मामला बिहार की राजनीति से जुड़ा हुआ है. अरसे से सत्ता के गलियारों में यह बात तैर रही थी कि खरमास खत्म होते ही नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. खरमास के पहले ही रामचरितमानस पर ऐसा विवाद शुरू हुआ है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार की बातें कहीं रुक सी गई हैं.

ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy: जदयू के दबाव के आगे नहीं झुकी राजद , महा संकट में महागठबंधन..



नीतीश मंत्रिमंडल की स्थिति: पिछले साल अगस्त में जब नीतीश कुमार ने एनडीए का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाई तो उस वक्त केवल 2 लोगों ने ही शपथ ली थी. उसके बाद जब मंत्रिमंडल का गठन हुआ तो कुल 31 मंत्रियों ने शपथ लिया. इनमें सबसे ज्यादा मंत्री राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से बने थे. जदयू की तरफ से 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. कांग्रेस से दो और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की तरफ से एक विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली. जबकि निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह भी नीतीश कुमार के कैबिनेट में भी शामिल हुए.

बिहार में कितने मंत्री बन सकते हैं? : मंत्रिमंडल गठन के बाद राजद की तरफ से सुधाकर सिंह और कार्तिक सिंह अलग-अलग कारणों से अपना इस्तीफा दे चुके हैं. संविधान के अनुसार केंद्रीय कैबिनेट हो या राज्य का मंत्रिमंडल कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या के 15 प्रतिशत से ज्यादा मंत्री नहीं बनाए जा सकते हैं. कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या को 15 से गुणा कर दिया जाए और उसके बाद 100 से भाग दे दिया जाए और फिर जो संख्या आए उतने ही सदस्य मंत्री बन सकते हैं.

अभी 5 और नए मंत्री ले सकते हैं शपथ: यानी बिहार में कुल 243 सीटें हैं. 243 विधायकों की संख्या के 15 फ़ीसदी ही मंत्री बनाए जा सकते हैं. 243 को 15 से गुणा करने पर 36.45 संख्या होती है और इसमें 100 से भाग देने पर परिणाम 36.45 आता है. इस प्रकार स्पष्ट है कि बिहार में 36 से ज्यादा मंत्री नहीं बनाए जा सकते हैं. राज्य मंत्री मंडल में अभी 31 मंत्री हैं. इसके हिसाब से अभी 5 मंत्री और बनाए जा सकते हैं. सारी कवायद इन 5 सीटों पर मंत्री बनाने को लेकर ही थी. लेकिन रामचरितमानस विवाद शुरू होने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार थोड़े ठंडे बस्ते में चला गया है.

क्या है कांग्रेस की मांग: राज्य सरकार में अहम घटक दल के रूप में शामिल कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार का कार्य सीएम का होता है. वह जब आवश्यक समझेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. हालांकि असीत यह भी कहते हैं सरकार में कहीं कोई उठापटक नहीं है. कहीं कोई खींचतान नहीं है. किसी एक की बयानबाजी से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता है. सब कुछ तय है कि मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस पार्टी मंत्रिमंडल विस्तार में 2 सीटों पर अपनी नजरें जमाए हुए हैं.

''कैबिनेट का विस्तार या किसी कैबिनेट में शामिल करना है या नहीं करना है? यह सब सीएम के विशेष अधिकार में आता है. समय भी सीएम तय करते हैं कि कब कैसे क्या करना है? इस पर किसी और की प्रतिक्रिया का कोई औचित्य नहीं बनता है. हाल के वक्त में भी मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम ने अपनी इन बातों को इस विषय पर रखा है. जब इससे जुड़े सवाल पूछे गए थे. आने वाले वक्त में सीएम सारी चीजें स्पष्ट कर देंगे.''- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू



सीएम-डिप्टी सीएम करेंगे तय: राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि यह सारी चीजें सीएम और डिप्टी सीएम तय करते हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार सीएम का विशेष अधिकार है. राजद महा गठबंधन सरकार में है. 7 दलों की हमारी सरकार मजबूती से चल रही है. अब मंत्रिमंडल विस्तार में कौन मंत्री बनेगा? यह सीएम और डिप्टी सीएम तय करेंगे.

शिक्षा मंत्री के विवादित बयान से अड़ंगा? : वरिष्ठ पत्रकार मनोज पाठक कहते हैं, राज्य में करीब एक महीने से मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा हो रही है. खुद सीएम ने इस बात को स्वीकार किया है कि अगले कुछ दिनों में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इसे लेकर आरजेडी और कांग्रेस में गहमागहमी भी बनी हुई है. सब जानते हैं कि जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मंत्री परिषद के सदस्यों की संख्या कम रखी गई थी. उसी वक्त से यह कयास लगने लगे थे कि बीच में सीएम नीतीश कुमार मंत्री परिषद का विस्तार करेंगे. अभी हाल के दौर की राजनीति पर विचार किया जाए तो रामचरितमानस को लेकर शिक्षा मंत्री के विवादास्पद बयान के बाद आरजेडी और जदयू के नेता आमने सामने नजर आ रहे हैं.

महागठबंधन के थिंकटैंक कर रहे मंथन: ऐसी स्थिति में हो सकता है कि कैबिनेट विस्तार करके इस दौर को ठंडा किया जाए या जो बयानबाजी चल रही है उस पर रोक लगाई जाए. कहा जा रहा है कि महागठबंधन के थिंक टैंक इस पर विचार भी कर रहे हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात यह होगी कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद जो नाखुश नेता हैं, वह कहीं फिर से राजनीतिक बयानबाजी को न शुरू कर दें. महागठबंधन के थिंकटैंक को यह देखना होगा. कैबिनेट का विस्तार रामचरितमानस के बाद के विवाद को ढंकने या कम करने के लिए हो और कहीं ऐसा न हो कि मंत्री परिषद के विस्तार के बाद नई बयानबाजी का दौर फिर न शुरू हो जाए.

Last Updated : Jan 17, 2023, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.