ETV Bharat / state

'मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा नहीं कर रहे हैं तेजस्वी' सुशील मोदी ने कहा-'जनता को इसका कारण जानने का अधिकार' - नीतीश कुमार भाषण नहीं दे रहे हैं

Nitish and Tejashwi not sharing stage बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंच पर साथ नहीं दिख रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से दोनों नेता मंच एक साथ साझा करने से बच रहे हैं. यह कहना है भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का. भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से उठाया है. पढ़ें, विस्तार से.

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 7:21 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 8:15 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों एक साथ मंच साझा करने से बच रहे हैं. भाजपा के राज्यसभा सदस्य व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह आशंका जाहिर की है. सुशील मोदी ने कहा कि पिछले 10 दिनों से बिहार में कुछ अनहोनी घटनाएं घट रही हैं. मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रमों में चुप्पी साध रखे हैं और तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे हैं.

"बिहार की जनता को जानने का अधिकार है कि राज्य का उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा क्यों नहीं कर रहे हैं. कहीं डर तो नहीं की मुख्यमंत्री बोलते-बोलते जंगलराज की याद कराने लगे. मुख्यमंत्री को बोलने से कौन रोक रहा है, डॉक्टर या राजनीतिक सलाहकार."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा

नीतीश और तेजस्वी मंच साझा नहीं कर रहे हैं: सुशील मोदी ने सवाल उठाये कि तेजस्वी यादव पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करने से कतरा रहे हैं. उनका कहना था कि इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य अतिथि थे. उद्योग विभाग राजद कोटे में है. दो दिनों तक बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम चलता रहा, लेकिन किसी भी दिन 1 मिनट के लिए तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि सम्मलेन के अगले दिन एक आईटी कंपनी के कार्यालय के उद्घाटन में अकेले गए थे.

नीतीश भाषण नहीं दे रहे हैंः सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों से बिना मिले, बिना भाषण दिए चले गए. पुनौरा धाम सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी बिना भाषण दिए लौट आए. शुक्रवार को नवादा में गंगाजल कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने भाषण नहीं दिया. सुशील मोदी ने सवाल उठाये मुख्यमंत्री को बोलने से कौन रोक रहा है. डॉक्टर या राजनीतिक सलाहकार.

बिहार की जनता को जानने का अधिकारः मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव पर्यटन के लिए जापान सपरिवार जा सकते हैं, परंतु पुनौरा अपने विभागीय कार्यक्रम में नहीं जाते हैं. आज पीएमसीएच के और डबल डेकर सड़क के निरीक्षण में मुख्यमंत्री के साथ नहीं दिखे. शुक्रवार को नवादा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे, परंतु वहां भी नदारद थे. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की जनता को जानने का अधिकार है कि राज्य का उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा क्यों नहीं कर रहे हैं. तंज कसा कि कहीं डर तो नहीं की मुख्यमंत्री बोलते-बोलते जंगलराज की याद कराने लगे.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों एक साथ मंच साझा करने से बच रहे हैं. भाजपा के राज्यसभा सदस्य व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यह आशंका जाहिर की है. सुशील मोदी ने कहा कि पिछले 10 दिनों से बिहार में कुछ अनहोनी घटनाएं घट रही हैं. मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रमों में चुप्पी साध रखे हैं और तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो रहे हैं.

"बिहार की जनता को जानने का अधिकार है कि राज्य का उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा क्यों नहीं कर रहे हैं. कहीं डर तो नहीं की मुख्यमंत्री बोलते-बोलते जंगलराज की याद कराने लगे. मुख्यमंत्री को बोलने से कौन रोक रहा है, डॉक्टर या राजनीतिक सलाहकार."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा

नीतीश और तेजस्वी मंच साझा नहीं कर रहे हैं: सुशील मोदी ने सवाल उठाये कि तेजस्वी यादव पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा करने से कतरा रहे हैं. उनका कहना था कि इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मुख्य अतिथि थे. उद्योग विभाग राजद कोटे में है. दो दिनों तक बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम चलता रहा, लेकिन किसी भी दिन 1 मिनट के लिए तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि सम्मलेन के अगले दिन एक आईटी कंपनी के कार्यालय के उद्घाटन में अकेले गए थे.

नीतीश भाषण नहीं दे रहे हैंः सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों से बिना मिले, बिना भाषण दिए चले गए. पुनौरा धाम सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में भी बिना भाषण दिए लौट आए. शुक्रवार को नवादा में गंगाजल कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री ने भाषण नहीं दिया. सुशील मोदी ने सवाल उठाये मुख्यमंत्री को बोलने से कौन रोक रहा है. डॉक्टर या राजनीतिक सलाहकार.

बिहार की जनता को जानने का अधिकारः मोदी ने कहा कि तेजस्वी यादव पर्यटन के लिए जापान सपरिवार जा सकते हैं, परंतु पुनौरा अपने विभागीय कार्यक्रम में नहीं जाते हैं. आज पीएमसीएच के और डबल डेकर सड़क के निरीक्षण में मुख्यमंत्री के साथ नहीं दिखे. शुक्रवार को नवादा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे, परंतु वहां भी नदारद थे. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की जनता को जानने का अधिकार है कि राज्य का उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ मंच साझा क्यों नहीं कर रहे हैं. तंज कसा कि कहीं डर तो नहीं की मुख्यमंत्री बोलते-बोलते जंगलराज की याद कराने लगे.

इसे भी पढ़ेंः पटना में खुला अमेरिकन आईटी कंपनी का कार्यालय, तेजस्वी ने कहा- 'इन्वेस्टर्स मीट के साकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गये'

इसे भी पढ़ें- 'नीतीश के पास दो दांत 'खाने के और दिखाने के और' अदानी ग्रुप के 8700 करोड़ निवेश की बात पर BJP का तंज

Last Updated : Dec 16, 2023, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.