पटना : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन हो गया है. बता दें कि उनकी मां का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था.
इसे भी पढ़ें: आज दिल्ली AIIMS में राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरी, नीतीश ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
पथ निर्माण मंत्री को मातृ शोक
नितिन नवीन की माता का निधन दिल्ली एम्स में हुआ है. उनके शव को दिल्ली से पटना लाया जाएगा. नितिन नवीन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. नितिन नवीन ने अपने ट्वीट में लिखा कि- 'मेरी मां हम सभी को छोड़कर चली गई है. वो मेरी ताकत भी थी और कमजोरी भी'.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है, 'मीरा सिन्हा जी बहुत ही नेक दिल और सरल हृदय की महिला थी और सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी. दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है'
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मीरा सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मीरा सिन्हा जी काफी सरल और सहज स्वभाव की महिला थीं. सामाजिक कार्यों के प्रति उनका गहरा लगाव था. उप मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिरशांति तथा शोक संतप्त परिवार को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य एवं संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.