ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर से मिले नितिन नवीन, सड़क परियोजना के लिए 2800 करोड़ निर्गत करने की अपील की - नितिन नवीन की अनुराग ठाकुर से मुलाकात

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने दिल्ली यात्रा के दूसरे दिन वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के आधारभूत संरचना को लेकर चर्चा हुई.

Y
Y
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 9:15 PM IST

पटना: दिल्ली यात्रा के दूसरे दिन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार के आधारभूत संरचना, सड़क निर्माण और परिवहन से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की. बता दें कि इससे पहले बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- गडकरी से मिले नितिन नवीन: जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर 6 लेन पुल निर्माण पर बनी सहमति, जानें बिहार को और क्या मिली सौगात

दो शहरों में पाइलट प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति
बैठक में नितिन नवीन ने एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त सम्पोषित बिहार राज्य उच्च पथ परियोजना फेज III-II के लिए लगभग 2800 करोड़ निर्गत करने की अपील की. बढ़ते परिवहन के दवाब से निपटने के लिए शहरी परिवहन आधारित संरचना के विकास के लिए दो शहरों में पाइलट प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति बनी.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा इस संबंध में वित्त पोषण किये जाने का आश्वासन मिला. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ बिहार रोड मास्टर प्लान के अनुरूप हर ब्लाक के मुख्यालय को जोड़ने और दो लेन सड़क बनाने की योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पथों को चिह्नित करते हुए ठोस प्रस्ताव मंत्रालय को समर्पित किया जाए. वित्त मंत्रालय प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव पर हर संभव सहायता करेगी.

आवश्यक कदम उठायेगा वित्त मंत्रालय
नितिन नवीन ने जापान इंटरनेशनल काॅपरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा बिहार राज्य में वृहद् परियोजना के वित्त सम्पोषण की प्रक्रिया को सरल करने की अपील की. सरल प्रक्रिया से वृहद् योजनाओं का प्रस्ताव जल्दी किया जा सकेगा. अनुराग ठाकुर द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस सरलीकरण प्रक्रिया के लिए वित्त मंत्रालय आवश्यक कदम उठायेगा.

बिहार की महत्वपूर्ण परियोजना कच्ची दरगार से बिदुपुर न्यू गंगा ब्रिज की लोन को मियाद जून, 2021 में खत्म हो रही है. ऐसे में उन्होंने अपील की है कि लोन की सीमा को जून 2023 तक बढ़ा दिया जाय.

उन्होंने परियोजना की विस्तृत चर्चा वित्त राज्य मंत्री से की तथा बताया कि गंगा पर पुल के निर्माण से बिहार की अर्थव्यवस्था पर दूरगामी असर पड़ेगा. अनुराग ठाकुर द्वारा लोन की सीमा जून 2023 तक विस्तारित करने के लिए मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

औद्योगिक और सांस्कृतिक काॅरिडोर के निर्माण की चर्चा
बैठक के दौरान पथ निर्माण मंत्र के द्वारा औद्योगिक एवं सांस्कृतिक काॅरिडोर के निर्माण के लिए चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि औद्योगिक विकास के लिये उद्योगों और उससे जुड़े छोटी इकाईयों को जोड़ने के लिये पथ निर्माण विभाग प्रस्ताव तैयार कर रही है. इन पथों के निर्माण होने से औद्योगिक इकाई मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगी और कच्चे माल का औद्योगिक इकाई मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगी.

जिससे कच्चे माल का औद्योगिक इकाई में आना सस्ता और सुलभ हो सकेगा. साथ ही उत्पादित वस्तुओं को बाजार तक पहुंचने में कम समय लगेगा और व्यय भी कम होगा. औद्योगिक विकास होने से बिहार की अर्थव्यवस्था अच्छी होने की संभावना है. इसी प्रकार प्रचीन धरोहर एवं सांस्कृतिक स्थलों को भी जोड़ने का प्रस्ताव है. ऐसा होने से बिहार के प्राचीन धरोहर और संस्कृति को पहचान दिलाया जा सकता है और पर्यटन का भी विकास होगा.

सार्थक रही बैठक
नितिन नवीन ने बताया कि बैठक बहुत ही सार्थक रही और राज्य वित्त मंत्री के द्वारा मिले आश्वासन के बाद पथ निर्माण विभाग सभी प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए जल्द से जल्द वित्त मंत्रालय को समर्पित करेगी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्ताव पूर्ण रूप से ठोस हो और वित्त सम्पोषण हेतु परियोजनाओं को बाह्य वित्त सम्पोषित परियोजना के मानक के साथ तैयार कर समर्पित करें. बैठक में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और बीएसआरडीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- गया, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण और कटिहार में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 176.43 करोड़ की राशि स्वीकृत

6 लेन पुल निर्माण की बनी सहमति
बता दें कि इससे पहले नितिन नवीन की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान पटना में जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर 6 लेन पुल निर्माण पर सहमति बनी थी. पटना अरेराज को राष्ट्रीय उच्च पथ घोषणा करने की सहमति बनी.

मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा कि बिहार को बड़ी सौगात भी मिलने जा रही है. बिहटा कोइलवर पर 6 लेन पथ निर्माण पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा की महेशकूट से पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग (Purnia National Highway) का काम जल्द शुरू करने का भी निर्देश दे दिया गया है.

पटना: दिल्ली यात्रा के दूसरे दिन पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बिहार के आधारभूत संरचना, सड़क निर्माण और परिवहन से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की. बता दें कि इससे पहले बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें- गडकरी से मिले नितिन नवीन: जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर 6 लेन पुल निर्माण पर बनी सहमति, जानें बिहार को और क्या मिली सौगात

दो शहरों में पाइलट प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति
बैठक में नितिन नवीन ने एशियन डेवलपमेंट बैंक द्वारा वित्त सम्पोषित बिहार राज्य उच्च पथ परियोजना फेज III-II के लिए लगभग 2800 करोड़ निर्गत करने की अपील की. बढ़ते परिवहन के दवाब से निपटने के लिए शहरी परिवहन आधारित संरचना के विकास के लिए दो शहरों में पाइलट प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति बनी.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा इस संबंध में वित्त पोषण किये जाने का आश्वासन मिला. उन्होंने केंद्रीय मंत्री के साथ बिहार रोड मास्टर प्लान के अनुरूप हर ब्लाक के मुख्यालय को जोड़ने और दो लेन सड़क बनाने की योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पथों को चिह्नित करते हुए ठोस प्रस्ताव मंत्रालय को समर्पित किया जाए. वित्त मंत्रालय प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव पर हर संभव सहायता करेगी.

आवश्यक कदम उठायेगा वित्त मंत्रालय
नितिन नवीन ने जापान इंटरनेशनल काॅपरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा बिहार राज्य में वृहद् परियोजना के वित्त सम्पोषण की प्रक्रिया को सरल करने की अपील की. सरल प्रक्रिया से वृहद् योजनाओं का प्रस्ताव जल्दी किया जा सकेगा. अनुराग ठाकुर द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस सरलीकरण प्रक्रिया के लिए वित्त मंत्रालय आवश्यक कदम उठायेगा.

बिहार की महत्वपूर्ण परियोजना कच्ची दरगार से बिदुपुर न्यू गंगा ब्रिज की लोन को मियाद जून, 2021 में खत्म हो रही है. ऐसे में उन्होंने अपील की है कि लोन की सीमा को जून 2023 तक बढ़ा दिया जाय.

उन्होंने परियोजना की विस्तृत चर्चा वित्त राज्य मंत्री से की तथा बताया कि गंगा पर पुल के निर्माण से बिहार की अर्थव्यवस्था पर दूरगामी असर पड़ेगा. अनुराग ठाकुर द्वारा लोन की सीमा जून 2023 तक विस्तारित करने के लिए मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

औद्योगिक और सांस्कृतिक काॅरिडोर के निर्माण की चर्चा
बैठक के दौरान पथ निर्माण मंत्र के द्वारा औद्योगिक एवं सांस्कृतिक काॅरिडोर के निर्माण के लिए चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि औद्योगिक विकास के लिये उद्योगों और उससे जुड़े छोटी इकाईयों को जोड़ने के लिये पथ निर्माण विभाग प्रस्ताव तैयार कर रही है. इन पथों के निर्माण होने से औद्योगिक इकाई मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगी और कच्चे माल का औद्योगिक इकाई मुख्य मार्ग से जुड़ जायेगी.

जिससे कच्चे माल का औद्योगिक इकाई में आना सस्ता और सुलभ हो सकेगा. साथ ही उत्पादित वस्तुओं को बाजार तक पहुंचने में कम समय लगेगा और व्यय भी कम होगा. औद्योगिक विकास होने से बिहार की अर्थव्यवस्था अच्छी होने की संभावना है. इसी प्रकार प्रचीन धरोहर एवं सांस्कृतिक स्थलों को भी जोड़ने का प्रस्ताव है. ऐसा होने से बिहार के प्राचीन धरोहर और संस्कृति को पहचान दिलाया जा सकता है और पर्यटन का भी विकास होगा.

सार्थक रही बैठक
नितिन नवीन ने बताया कि बैठक बहुत ही सार्थक रही और राज्य वित्त मंत्री के द्वारा मिले आश्वासन के बाद पथ निर्माण विभाग सभी प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए जल्द से जल्द वित्त मंत्रालय को समर्पित करेगी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रस्ताव पूर्ण रूप से ठोस हो और वित्त सम्पोषण हेतु परियोजनाओं को बाह्य वित्त सम्पोषित परियोजना के मानक के साथ तैयार कर समर्पित करें. बैठक में वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और बीएसआरडीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- गया, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चम्पारण और कटिहार में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 176.43 करोड़ की राशि स्वीकृत

6 लेन पुल निर्माण की बनी सहमति
बता दें कि इससे पहले नितिन नवीन की केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान पटना में जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर 6 लेन पुल निर्माण पर सहमति बनी थी. पटना अरेराज को राष्ट्रीय उच्च पथ घोषणा करने की सहमति बनी.

मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा कि बिहार को बड़ी सौगात भी मिलने जा रही है. बिहटा कोइलवर पर 6 लेन पथ निर्माण पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा की महेशकूट से पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग (Purnia National Highway) का काम जल्द शुरू करने का भी निर्देश दे दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.