पटना: बिहार के पटना जिले में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना (NIT Patna)ने 5 वर्षीय एमटेक कोर्स शुरू किया है. इसमें 4 वर्षीय बीटेक डिग्री शामिल होगी. इन दोनों डिग्रियों को एक साथ 5 साल में पूरे कर सकेंगे. एनआईटी पटना ऐसा करने वाला बिहार का पहला संस्थान होगा. जुलाई से शुरू होने वाले सत्र में यह व्यवस्था लागू की जाएगी. यह जानकारी संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप कुमार जैन ने दी.
ये भी पढ़ें- अभिषेक को Amazon से मिला ₹1.08 करोड़ का सैलरी पैकेज, बोले- 'मेहनत पर रखें भरोसा, सफलता मिलती है'
आईआईटी मेन रैंक पर एडमिशन: एनआईटी डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप कुमार जैन ( NIT Director Pradeep Kumar Jain) ने बताया कि इसके बाद एनआईटी पटना इस प्रकार (B.TECH, M.TECH) जैसी दोहरी डिग्री शुरू करने वाला बिहार का पहला संस्थान बन जाएगा. अब इंजीनियरिंग के छात्रों को 6 वर्षों की बीटेक, एमटेक की डिग्री एक साथ 5 वर्षों में मिल जाएगी. इससे छात्रों का एक साल समय बचेगा. इस कोर्स में नामांकन करवाने के लिए आईआईटी के मेन्स एग्जाम के पाये गये स्कोर को आधार बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- Amazon से मिला 1.08 करोड़ का सैलरी पैकेज तो बोले पटना NIT के छात्र अभिषेक- 'मेहनत पर रखें भरोसा, सफलता मिलती है'
शैक्षणिक सत्र 2022-23 से होगी शुरुआत: एनआईटी पटना के डायरेक्टर ने बताया कि एनआईटी पटना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से विभिन्न तरह के 7 पाठ्यक्रमों में 5 वर्षीय दोहरी डिग्री पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. वर्तमान में देश के कई आईआईटी व एनआईटी में समान पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं. आईआईटी पटना में भी इस तरह के कोर्स शुरू करने की पहल की जाएगी. संस्थान प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियांत्रिकी विभाग के तहत कंस्ट्रक्शन तकनीक एवं प्रबंधन में 10, विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के पावर सिस्टम इंजीनियरिंग में 23, यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग के मैन्युफैक्चरिंग एवं इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में 23, माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सिस्टम डिजाइन में 22, संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग के डाटा साइंस एवं इंजीनियरिंग में 22, साइबर सिक्योरिटी में 30, भौतिक विभाग मैटेरियल साइंस एवं इंजीनियरिंग में 10 और गणित विभाग के मैथमेटिक्स एवं कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में 10 सीटों की संख्या होगी. प्रोफेसर जैन ने बताया कि संस्थान में सभी 8 पाठ्यक्रमों में 143 सीटों पर 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में एडमिशन लिया जाएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP