पटना: मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर शिकंजा कसे जाने के बाद मंत्री नीरज कुमार ने निशाना साधा है. नीरज कुमार ने कहा है कि जैसी करनी वैसी भरनी. जिसे हाईकोर्ट ने साफ कह दिया है कि समाज के लिए संकट है तो भला उसे कौन फंसा सकता है, कानून अपना काम कर रहा है.
वहीं, पंडारक प्रकरण पर नीरज कुमार ने कहा वह तो पहले से ही दागी हैं. कई मामलों में जेल जा चुके हैं. जेल का अनुभव भी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है.
क्या है मामला
बता दें कि बिहार पुलिस ने एक ठेकेदार और उसके भाई की हत्या की कथित साजिश रचने संबंधी एक ऑडियो को लेकर अनंत सिंह को नोटिस जारी किया है और उनसे एक अगस्त को ‘ऑडियो टेस्ट' के लिए हाजिर होने को कहा है. अनंत सिंह के आवास पर इस संबंध में बीती रात नोटिस चस्पा किया गया. उनसे 1 अगस्त को सुबह 11 बजे पुलिस मुख्यालय स्थित एफएसएल कार्यालय में ‘आवाज परीक्षण' के लिए पेश होने को कहा गया है.