पटनाः केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को एक लाइव सेशन के दौरान घोषणा की है कि वह एनआईओएस डीएलएड टीचर को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे. बिहार के करीब ढाई लाख एनआईओएस शिक्षकों के लिए यह राहत भरी खबर है.
एनआईओएस डीएलएड टीचर को लेकर हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान
गुरुवार को ट्विटर पर एक लाइव सेशन के दौरान शिक्षकों और छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने यह स्वीकार किया है कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ओर से कराया गया डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पूरी तरह मान्य है. रमेश पोखरियाल निशंक ट्विटर पर बड़ी संख्या में एनआईओएस शिक्षकों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने स्वीकार किया कि पटना हाई कोर्ट समेत अन्य कोर्ट ने जो इस बारे में फैसला दिया है, वह इसका सम्मान करेंगे.
एनआईओएस शिक्षकों ने केंद्रीय मंत्री को दिया धन्यवाद
वहीं, केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद एनआईओएस शिक्षकों ने उनका धन्यवाद दिया है और बिहार सरकार से अपील की है कि वह जल्द से जल्द एनआईओएस डीएलएड कर चुके, शिक्षकों को छठे चरण के नियोजन में आवेदन करने का मौका दें.
शिक्षकों को छठे चरण के नियोजन में आवेदन करने का मौका
आपको बता दें कि जनवरी महीने में पटना हाईकोर्ट ने एनआईओएस डीएलएड को पूरी तरह मान्य डिग्री करार देते हुए बिहार सरकार को यह आदेश दिया था कि इन शिक्षकों को भी छठे चरण के नियोजन में आवेदन करने के लिए 4 हफ्ते का मौका दें. इसके बाद बिहार सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था. वहीं, लॉकडाउन के कारण फिलहाल आवेदन और नियोजन की प्रक्रिया स्थगित है. अब देखना है कि बिहार सरकार इस बारे में क्या फैसला करती है.