पटना: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. वहीं, दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक लगभग 7462 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें से अभी तक 91 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले से लोग काफी भयभीत हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान नहीं हुआ टीकाकरण, तो कोई बात नहीं, पढ़ें ये खबर
बता दें कि दुल्हिन बाजार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1 से 21 अप्रैल तक 3319 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. इन 21 दिनों में मात्र 57 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. लेकिन अगले दिन बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जब 133 लोगों की कोरोना जांच की गई तो इसमें 34 लोग संक्रमित पाए गए.
6 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित
बताया जा रहा है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 6 स्वास्थ्यकर्मी, डाटा ऑपरेटर, ड्रेसर और एएनएम कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. सभी को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है. इतने अस्पताल स्टाफ के संक्रमित पाए जाने के बाद से यहां कर्मियों की कमी हो गई है. स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण डरे हुए हैं.
5049 लोगों को लगा टीका
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी सावित्री कुमारी ने बताया कि सरकार की ओर से जारी निर्देश के बाद अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी लगातार कोरोना जांच और वैक्सीनेशन कर रहे हैं. यहां पर सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन 1 से 21 अप्रैल के बीच हुई है. 5049 लोगों को टीका लगाया गया है. लेकिन हमारे कई स्टॉफ संक्रमित हो गए हैं. सभी का इलाज जारी है. यहां पर स्टॉफ की कमी हो गई है.